पुलिस के हत्थे चढ़ा नशीले इंजेक्शनों का तस्कर..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में नशे के प्रयोग में लाए जाने वाले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले एक युवक को लालकुआं कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 15 प्रतिबंध इंजेक्शन बरामद किये है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


यहाँ लालकुआं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि पुलिसकर्मी 25 एकड़ रोड पर गश्त कर रहे थे तभी पुलिस को सुन्नी रोशनी मस्जिद से करीब 100 मीटर आगे सड़क पर एक युवक संदिग्ध घुमता दिखाई दिया। जिसे रोकने का इसारा किया तो वह पुलिसकर्मी को देखते ही वह से भागने लगा जिसका पुलिसकर्मी ने पीछा कर थोड़ी दूर पर धरदबोच लिया।


इधर कोतवाल डी.आर.वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रविन्द्र बिष्ट उर्फ गोल्डी पुत्र स्व.राजन सिंह बिष्ट निवासी राजीव नगर बंगाली कालौनी के रूप में हुई जिसके पास से पुलिस ने 15 इंजेक्शन बरामद किए हैं उन्होंने कहा कि आरोपी ने पुछताछ में कबूला है कि वह नशीले इंजेक्शन अन्य क्षेत्रों से आया बेचने के लिए लाता है जिसे वह आसपास के युवाओं में बेचता है।

उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसे कोर्ट में पेशा कर उसे जेल भेज दिया गया है। इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज सोमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल चन्द्र शेखर और जितेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page