भीमताल में खूंखार गुलदार का अटैक_देखिए, घर में घुसकर उठा ले गया शिकार..Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में पहाड़ों के घर भी अब गुलदारों से सुरक्षित नहीं हैं। नैनीताल, ज्यूलिकोट, भवाली, बेतालघाट और भीमताल समेत कई जगहों के घरों में घुसकर गुलदार कुत्तों व अन्य को अपना शिकार बनाते कैमरे में कैद हुए हैं।


भीमताल के निसोला आटकोर नामक जगह में शाम के समय एक गुलदार कुंदन सिंह बिष्ट के घर के आंगन में घुस आया। गुलदार के हमले को जब सी.सी.टी.वी.में देखा गया तो आंगन में दो कुत्ते मौजूद थे। तभी एक कुत्ता खतरे को भांपते हुए वहां से भाग निकला। दूसरा कुत्ता कुछ समझ पाता इससे पहले एक वयस्क गुलदार वहां पहुँच गया।

गुलदार ने सहमे कुत्ते पर हमला कर दिया। गुलदार कुत्ते को रगड़ते हुए शांत जगह की तरफ को ले गया। बताया जा रहा है कि ये कुत्ता किसी पड़ोसी का था और बिष्ट परिवार के आंगन में उनके कुत्ते के साथ खेलने आया था।

शाम लगभग 8:25 बजे की इस घटना में गुलदार के हमले में कुत्ते की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार वालों ने कुत्ते की छानबीन की और शव मिलने के बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी। परिजनों ने अपने पड़ोसियों को भी इसकी जानकारी दे दी।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page