डॉ. छवि बोरा की कोश्यारी से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल,जिला पंचायत अध्यक्ष पद की रणनीति..?


हल्द्वानी / नैनीताल : रामणी आन सिंह जिला पंचायत सीट से चुनाव जीतने के बाद डॉ. छवि कांडपाल बोरा ने रविवार को एक अहम सियासी कदम उठाया। उन्होंने पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इस भेंट के दौरान उनके साथ हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट और पति प्रमोद बोरा भी मौजूद रहे।
यह मुलाकात सामान्य शिष्टाचार के दायरे में रखी जा रही है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसके निहितार्थ गहराई से तलाशे जा रहे हैं, विशेषकर ऐसे समय में जब नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर कई निर्वाचित सदस्यों ने दावेदारी ठोक दी है।
भाजपा पर जताया था विश्वास, अब वरिष्ठ नेता से मेल-मुलाकात
डॉ. छवि ने चुनाव जीतने के बाद सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा संगठन पर पूर्ण विश्वास जताते हुए पार्टी के निर्देशों का पालन करने की बात कही थी। ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता कोश्यारी से उनकी मुलाकात को केवल औपचारिकता नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे संभावित दावेदारी के लिए समर्थन जुटाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट की इस बैठक में मौजूदगी ने अटकलों को और बल दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि क्षेत्रीय समीकरणों को साधने और ताकत के प्रदर्शन की रणनीति भी हो सकती है।
इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यह संदेश उन अन्य दावेदारों के लिए भी है, जो अध्यक्ष पद के लिए भीतर ही भीतर लॉबिंग कर रहे हैं।
क्या है सियासी संकेत?
राजनीति में मुलाकातें अक्सर संकेत देती हैं, खासकर तब जब समय और मंच को सावधानी से चुना गया हो। डॉ. छवि की यह भेंट ऐसे वक्त पर हुई है जब नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर रस्साकशी तेज़ हो चुकी है। अब सवाल यह है कि क्या यह मुलाकात किसी बड़े फैसले की भूमिका है या सिर्फ एक रणनीतिक दबाव बनाने का तरीका?
डॉ . छवि बोरा की यह मुलाकात भाजपा के भीतर चल रही आंतरिक समीकरणों और अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर चल रहे मंथन का हिस्सा मानी जा रही है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा संगठन इस दिशा में क्या रुख अपनाता है और क्या यह मुलाकात वाकई किसी बड़े राजनीतिक निर्णय की प्रस्तावना साबित होती है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com