हल्द्वानी में देर रात डीएम वंदना ने किया पैदल भ्रमण_जानी लोगों की परेशानियां..
हल्द्वानी में गुरुवार की रात जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नगर निगम के वार्ड संख्या 50, 51, 52 और 53 का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान छोटी मुखानी, वसंत विहार, गणेश विहार, जेके पुरम, रूपनगर और जज फार्म सहित कई इलाकों के स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं उनसे साझा की। इनमें बिजली, पानी, सिंचाई गूल, स्ट्रीट लाइट, नालियों पर अतिक्रमण और जलभराव की समस्या प्रमुख रही।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़कों पर जाम और जलभराव की समस्या बढ़ रही है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
छोटी मुखानी के वसंत विहार में जिलाधिकारी ने देखा कि नालियां जाम हैं और कूड़ा भरा हुआ है। नालियों की स्लैप्स भी ऊबड़-खाबड़ हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ने सिंचाई और नगर निगम विभाग को नालियों की सफाई और स्लैप्स को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
गणेश विहार में निवासियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार पानी आ रहा है, जबकि अक्सर पेयजल की किल्लत रहती है। साथ ही जल संस्थान के लाइनमैन की नशे की आदत की भी शिकायत की। जिलाधिकारी ने जल संस्थान और नलकूप विभाग को पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करने और लाइनमैन को तुरंत बदलने के निर्देश दिए।
रूपनगर में सिंचाई विभाग की गूल में कूड़ा और अतिक्रमण की स्थिति देख जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग और नगर निगम को नाली की सफाई और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, पेयजल लाइनों में लीकेज के कारण सड़कों पर गड्ढे भी बन गए थे, जिनकी मरम्मत के आदेश दिए गए।
जज फार्म में जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को नहर की मरम्मत और सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम और राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए कहा।
स्थानीय लोगों ने स्ट्रीट लाइट, पार्क, ट्रांसफार्मर बदलने, पेड़ों की लॉपिंग और अतिक्रमण हटाने जैसी समस्याएं भी जिलाधिकारी से साझा कीं। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से इन समस्याओं के समयबद्ध समाधान की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान निवर्तमान मेयर डॉ. जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, जलसंस्थान के रविशंकर लोशाली, ईई लोनिवि अशोक चौधरी, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी और तहसीलदार सचिन कुमार सहित स्थानीय जनता भी उपस्थित थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]