धामी कैबिनेट की बड़े फैसलों पर मुहर_ट्रांसफर में राहत, नई नियमावली को मंजूरी

देहरादून सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में कुल 8 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें मंजूरी दी गई।
कैबिनेट के फैसलों में स्वास्थ्य, राजस्व, जनजाति कल्याण, भू-जल संरक्षण, उच्च शिक्षा, रक्षा, औद्योगिक विकास और हरित ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े निर्णय शामिल हैं। इन फैसलों को राज्य के प्रशासनिक सुधार और दीर्घकालिक विकास से जोड़कर देखा जा रहा है।
बैठक की शुरुआत शोक प्रस्ताव के साथ हुई, जबकि इसके बाद मंत्रिमंडल ने एजेंडे में शामिल सभी प्रस्तावों पर निर्णय लिया।
8 प्रस्तावों पर मुहर…
5 साल सेवा पूरी करने वालों को स्थानांतरण में राहत
कैबिनेट ने निर्णय लिया कि स्वास्थ्य विभाग के ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जिनकी सेवा अवधि 5 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे आपसी सहमति के आधार पर जिलों के भीतर स्थानांतरण का लाभ ले सकेंगे। इससे लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
भूमि अर्जन की नई व्यवस्था
राजस्व विभाग में आपसी समझौते के आधार पर भूमि अर्जन की नई व्यवस्था लागू करने को मंजूरी दी गई है। सरकार का मानना है कि इससे भूमि अर्जन की प्रक्रिया अधिक सरल और विवादरहित बनेगी।
पद सृजन और नियमावली संशोधन
जनजाति कल्याण विभाग को नए पदों के सृजन की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही विभाग की पूर्व नियमावली में संशोधन को भी कैबिनेट की स्वीकृति मिली है।
भू-जल दोहन पर नियंत्रण: नई नियमावली लागू
भू-जल के दोहन को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई नई नियमावली को मंजूरी दी गई है। इसके तहत व्यवसायिक उपयोग के लिए भू-जल दोहन की दरें तय की गई हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस 5 हजार रुपये निर्धारित की गई है।
जीआरडी उत्तराखंड को विश्वविद्यालय की अनुमति
कैबिनेट ने जीआरडी उत्तराखंड को विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे राज्य में उच्च शिक्षा के अवसर बढ़ने की उम्मीद है।
रक्षा मंत्रालय को ट्रांसफर होंगी हवाई पट्टियां
चिन्यालीसौड़ और गोचर की हवाई पट्टियों को रक्षा मंत्रालय को ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को कैबिनेट से हरी झंडी मिल गई है।
उद्योग: सिडकुल को सब-लीज की अनुमति
उधम सिंह नगर स्थित पराग फर्म की भूमि पूर्व में सिडकुल को दी गई थी। अब कैबिनेट ने सिडकुल को इस भूमि को सब-लीज पर देने की अनुमति प्रदान कर दी है।
ग्रीन हाइड्रोजन: हरित नीति को मंजूरी
ग्रीन हाइड्रोजन के तहत राज्य की हरित नीति को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। सब्सिडी से जुड़े प्रावधानों के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें मुख्य सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है।
अजीत पवार के निधन पर दो मिनट का मौन
कैबिनेट बैठक की शुरुआत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर शोक जताने के साथ हुई। मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अजीत पवार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए करुणा, संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुखद हादसे में दिवंगत सभी पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान मिले।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




सम्मान, जागरूकता और सहभागिता के साथ मनाया गया यूसीसी दिवस
धामी कैबिनेट की बड़े फैसलों पर मुहर_ट्रांसफर में राहत, नई नियमावली को मंजूरी
उत्तराखंड : जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई को गोली मारी, प्रशासनिक टीम के सामने फायरिंग..
उत्तराखंड में 2 फरवरी तक बिगड़ा रहेगा मौसम,सतर्क रहने की सलाह..
महाराष्ट्र प्लेन क्रैश हादसे में डिप्टी सीएम अजीत पवार का निधन