 
                
देहरादून :उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड में देहरादून पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसी क्रम में मंगलवार देर शाम हरिद्वार रूड़की हाईवे पर फ़रार अभियुक्तों का पीछा करने व उनको रोकने के दौरान एक और मुठभेड़ की जानकारी सामने आयी हैं..पुलिस के अनुसार रुड़की हाईवे और आसपास के इलाकें में देहरादून पुलिस की सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने घेराबंदी की।

जिसके बाद मुठभेड़ की घटना हुई,और जवाबी फायरिंग में फरार 02 अन्य बदमाशों के पैर पर गोली लगी. जिसके पश्चात उन्हें हिरासत में लेते हुए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है..मुठभेड़ के दौरान हिरासत में लिए गए अभियुक्त..

1-मनीष कुमार सिंह ग्राम नारायणगढ़ थाना रेवती जनपद बलिया उत्तर प्रदेश.
2- योगेश निवासी ललसाना थाना गंगानगर मेरठ उत्तर प्रदेश..बता दें की देहरादून के रायपुर डोभाल चौक गोलीकांड में अब तक मुख्य आरोपी रामबीर सहित 06 लोग दून पुलिस के गिरफ्त में जा चुके हैं।

रायपुर थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड में देहरादून पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
देर रात्रि को देहरादून पुलिस टीम व हरिद्वार पुलिस टीम की संयुक्त घेराबंदी में अभियुक्त मनीष, योगेश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त मनीष व योगेश द्वारा पुलिस की घेराबंदी देखकर पुलिस पर फायर किया गया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त मनीष व अभियुक्त योगेश के पैर पर गोली लगी।
एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर एसएसपी हरिद्वार से वार्ता की गई
एसएसपी देहरादून द्वारा एसपी सिटी देहरादून को अभियुक्तों की जानकारी व कोऑर्डिनेशन के लिए के लिए हरिद्वार भेजा गया
घायल बदमाशो को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया
पुलिस मुठबेड में गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1= मनीष कुमार सिंह ग्राम नारायणगढ़ थाना रेवती जनपद बलिया उत्तर प्रदेश
2= योगेश निवासी ललसाना थाना गंगानगर मेरठ उत्तर प्रदेश


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




 उत्तराखंड : प्रेमी संग नव विवाहिता फरार,ससुराल वाले दंग_50 हजार का इनाम..
उत्तराखंड : प्रेमी संग नव विवाहिता फरार,ससुराल वाले दंग_50 हजार का इनाम..                                 छात्र संघ चुनाव : एमबीपीजी में ABVP का दबदबा, अभिषेक गोस्वामी अध्यक्ष पद पर विजयी
छात्र संघ चुनाव : एमबीपीजी में ABVP का दबदबा, अभिषेक गोस्वामी अध्यक्ष पद पर विजयी                                 छात्र संघ चुनाव : एमबीपीजी में ABVP का दबदबा, अभिषेक गोस्वामी अध्यक्ष पद पर विजयी
छात्र संघ चुनाव : एमबीपीजी में ABVP का दबदबा, अभिषेक गोस्वामी अध्यक्ष पद पर विजयी                                 कल नैनीताल दौरे पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री धामी..
कल नैनीताल दौरे पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री धामी..                                 एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव – SSP मीणा ने संभाली कमान..Video
एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव – SSP मीणा ने संभाली कमान..Video