देहरादून : किन्नरों का हाईवोल्टेज हंगामा,सड़क पर उतारे कपड़े_ट्रैफिक जाम.. Video वायरल

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड की राजधानी, जहां आमतौर पर शाम को लोग ठंडी हवा और शांत वातावरण का लुत्फ उठाते हैं, वहां शनिवार देर शाम शहर की सड़क पर हंगामा ही हंगामा मच गया।

मामला कुछ यूं था कि राजपुर रोड, जो देहरादून का पॉश इलाका माना जाता है, राजपुर क्षेत्रान्तर्गत मसूरी डायवर्सन पर नियमित चेकिंग के दौरान पिकेट में तैनात पुलिस टीम को सूचना मिली कि वाहन संख्या UK07 AW 5775 के द्वारा कुछ वाहनों में टक्कर मार दी गई है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उपरोक्त वाहन को रोका गया, ज़िस पर वाहन में सवार किन्नर बाहर निकले तथा पुलिस द्वारा रोके जाने पर मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया।

किन्नरों इतना बड़ा बवाल खड़ा कर दिया कि लोगों ने सिर पकड़ लिया। किन्नरों ने एकदम सड़क पर ही कपड़े उतार दिए और जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

‘नो पार्किंग’ नहीं, ‘नो क्लॉथिंग’ जोन बन गई सड़क!
जिस राजपुर रोड पर अमूमन गाड़ियों की रफ्तार फर्राटे भरती है, वहीं शनिवार की शाम किन्नरों के ड्रामे ने ऐसा ट्रैफिक जाम किया कि लोग फंसे रह गए। एक ओर जहां किन्नर अर्धनग्न होकर सड़क पर चिल्ला रहे थे, वहीं दूसरी ओर जनता हक्की-बक्की होकर तमाशा देख रही थी। कुछ तो वीडियो बनाने में भी जुट गए, और वही वीडियो अब सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह वायरल हो रहा है।

पुलिस किन्नरों से बचती नज़र आई
इस दौरान वर्दी वाले भी एक कदम पीछे हटते नजर आए। कहासुनी के दौरान किन्नरों ने बैरियर तक पलट दिया। पुलिसकर्मियों और आमजन से भी बदसलूकी और मारपीट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राजपुरा थाने पहुचने पर किन्नरों वहां भी वाहनों को नुकसान पहुंचाया और हंगामा किया।

चार किन्नरों पर मुकदमा दर्ज
पूरा बवाल काफी देर चला, जिसके बाद चार किन्नरों — अलीना खान, सना खान, खुशी और एलेक्सा — के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, संपत्ति को नुकसान पहुचने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। साथ ही इनका वाहन भी सीज कर दिया गया है। सभी आरोपी कारगी चौक, पटेलनगर के निवासी बताए जा रहे हैं। अग्रिम कार्यवाही जारी है।

कुल मिलाकर, देहरादून में शनिवार की शाम एक हाईवोल्टेज रियलिटी शो बन गई!
जहां एक ओर लोगों को ट्रैफिक जाम की वजह से परेशानी हुई, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोगों को ‘मनोरंजन’ का नया मसाला मिल गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page