देहरादून : चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़,2 को लगी गोली तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

देहरादून : चेकिंग के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना सामने आ रही है। जिसके बाद पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगना बताया जा रहा है।मुखबिर की सूचना पर मीठी बेरी टी स्टेट थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत एक विक्रम टेंपो में सवार तीन बदमाशों को चेकिंग के दौरान रोकने पर टेंपो से उतर के दो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई।


जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सुल्तान व फैसल निवासी बिजनौर को पुलिस फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगी। पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया तथा टेंपो चालक अभियुक्त असलम निवासी बिजनौर को गिरफ्तार किया। बदमाश दिनांक 21/22-5-24 की रात्रि में मीठी बेरी टी स्टेट में हुई गोकशी की घटना में शामिल थे। आज भी गोकशी करने के इरादे से आए थे। पुलिस टीम द्वारा घेरे जाने पर पुलिस पर फायर किया गया।


टेंपो चालक बदमाश असलम को मय टेंपो के साथ गिरफ्तार किया। बदमाशो के कब्जे से (02) 315 बोर के तमंचे मय खोखा कारतूस, एक चापड ,एक चाकू बरामद हुआ है। घायल बदमाशो को उपचार हेतु दून चिकित्सालय रैफर किया गया है।

नाम पता अभियुक्तगण

सुल्तान S/O मोहम्मद अनीस R/O , मोहल्ला पठानपूरा ,बिजनौर(घायल)
मोहम्मद फैसल S/O मोहम्मद असलम R/O नजीबाबाद जिला बिजनौर (घायल)
मुठभेड़ के दौरान उक्त दोनों के बाएं पैर में गोली लगी है।
असलम पुत्र ज़हीर निवास कस्बा व थाना नहटोर जिला बिजनौर UP

शुक्रवार प्रातः 5 बजे प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मीठी बेरी टी स्टेट थाना प्रेमनगर क्षेत्र में गो हत्या करने आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग करनी शुरू कर दी। एक विक्रम टेंपो में सवार तीन बदमाशों को चेकिंग के दौरान रोकने पर टेंपो से उतर कर दो बदमाशों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी । गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सुल्तान व फैसल निवासी बिजनौर को पुलिस फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगी।

पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया टेंपो चालक आरोपित असलम निवासी बिजनौर को गिरफ्तार किया। घायल बदमाशो को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। तीनों बदमाश प्रेमनगर में गो हत्या में शामिल थे और शुक्रवार को भी गोकशी करने के इरादे से आए थे। बदमाशों से दो तमंचे बरामद किए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

1 thought on “देहरादून : चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़,2 को लगी गोली तीन गिरफ्तार

  1. बाहरी ज़िलों आयें सभी का सत्यापन बहुत ज़रूरी हे
    ओर देहरादून पुलिस को इस कामयाबी की लिए बहुत बधाई

Comments are closed.