उत्तराखंड: कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पार्षद सौरभ पर जानलेवा हमला..

उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में रविवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। पूर्व कैबिनेट मंत्री व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के छोटे पुत्र और वार्ड 39 के पार्षद सौरभ राज बेहड़ पर तीन नकाबपोश युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। आवास विकास क्षेत्र में हुए इस हमले से पूरे नगर में हड़कंप मच गया।
हमले में गंभीर रूप से घायल सौरभ बेहड़ को तत्काल फुटेला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। चिकित्सकों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।
विधायक तिलक राज बेहड़ के अनुसार, सौरभ किसी समझौते के सिलसिले में चौकी जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया। दो हमलावरों के चेहरे ढंके हुए थे। आरोप है कि सौरभ को गिराकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उन्हें कमर में गंभीर चोट आई, जबकि हाथ का एक्सरे भी कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक से फोन पर बात कर मामले की जांच के आदेश दिए। रुद्रपुर के सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
घटना के बाद बड़ी संख्या में राजनीतिक नेता, सामाजिक संगठन और समर्थक अस्पताल पहुंचे। विधायक तिलक राज बेहड़ ने पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाते हुए इसे पूर्व नियोजित साजिश बताया और चेतावनी दी कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे स्वयं समर्थकों के साथ हमलावरों की तलाश करेंगे।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया, वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने नगर में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।
फिलहाल हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन घटना ने रुद्रपुर से किच्छा तक राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। आमजन में भय और आक्रोश का माहौल है। अब सबकी नजरें पुलिस जांच और आने वाले खुलासों पर टिकी हैं।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का गंभीर मामला : छात्र को बेल्ट-चप्पलों से पीटा…
उत्तराखंड: कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पार्षद सौरभ पर जानलेवा हमला..
Nainital : तीन विकासखंडों में 21 जनवरी तक स्कूल बंद_जानिए वजह..
सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी,10 करोड़ दो वरना मट्टी में..
चारधाम यात्रा में रील पर रोक : धामों में मोबाइल बैन..