पुलिस का ख़ौफ़नाक चेहरा आया सामने, महिला से मारपीट और बुज़ुर्ग की टांग तोड़ने का आरोप. अब एएसपी दें रहें यह सफाई

ख़बर शेयर करें

GKM.News(1.12.2020) रिपोर्ट-(अजहर मालिक) बाजपुर के गांव मनी मुंडिया में बीते दिनों पुलिस की हुई मुठभेड़ में एक नया मोड़ निकल कर सामने आया। जहां पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर महिला के साथ मारपीट और बुजुर्ग की टांग तोड़ने और घर में रखे लाखों की नगदी और जेवरात लूटने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर परिजन उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही है।

जहां एक तरफ प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर भी बनाया गया है। लेकिन बाजपुर पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जहां पुलिस ने महिला की जमकर पिटाई लगा दी और उसके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया है। बता दें कि बीते दिनों प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पवार ने ग्राम मनी मुंडिया निवासी अनिल शर्मा के आवास पर पुलिस टीम के साथ दबिश दी थी। जहां पुलिस और अनिल शर्मा के परिजनों के बीच मुठभेड़ और फायरिंग हुई थी। जहां पुलिस ने अनिल शर्मा और उसके दो पुत्रों को लाइसेंसी बंदूकों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया था। वहीं घटना के बाद एक नया मोड़ निकल कर सामने आया है। जिसमें आरोपी अनिल शर्मा की पत्नी निधि शर्मा ने पुलिस पर कई संगीन आरोप लगाते हुए पूरी मुठभेड़ को फर्जी बताया है।

निधि शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा जबरन घर में घुसकर उसके व उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की गई जिसके बाद पुलिस द्वारा उसके पति और उसके दोनों पुत्रों का एनकाउंटर करने की बात पुलिस द्वारा कही गई थी। जिसके चलते अनिल शर्मा और उसके दो पुत्र घर से फरार हो गए थे। निधि शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उसे अर्धनग्न करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। साथ ही महिला ने बताया कि पुलिस द्वारा उसके ससुर के साथ मारपीट करते हुए उनकी टांग तोड़ दी गई। साथ ही महिला ने पुलिस पर घर में रखे 55 तोले सोना व 5 लाख की नगदी लूटने का भी आरोप लगाया है और उच्चाधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

वही घटना के प्रत्यक्षदर्शी पूर्व प्रधान काका नामधारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह अनिल शर्मा के घर पहुंचे थे जहां पुलिस महिला को बुरी तरह पीट रही थी और गाली गलौज कर रही थी। उन्होंने बताया कि अचानक घर में पहुंचने पर पुलिस द्वारा उनके ऊपर बंदूक तान दी गई और घर से भागे अनिल शर्मा और उसके दोनों पुत्रों को घर वापस आने का दबाव बनाया गया। प्रत्यक्षदर्शी काका नामधारी ने बताया कि पुलिस द्वारा अनिल शर्मा की लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर कर उसके खाली खोंको को दिखाकर अनिल शर्मा पर पुलिस पर फायरिंग करने का षड्यंत्र रचा गया है। वही कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने पुलिस पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए मामले को लेकर राज्यपाल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सहित अन्य जगह शिकायत करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तो इसको लेकर स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन चलाया जाएगा ओर साथ ही उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

वही जब इस मामले में काशीपुर एसपी राजेश भट्ट से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अनिल शर्मा और उसके पुत्रों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई थी। जिसको लेकर बाजपुर पुलिस द्वारा घटना का खुलासा किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा निष्पक्ष होकर कार्यवाही अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी स्वतंत्र है अगर कोई शक है तो वह जांच की मांग कर सकते है।

बाइट : निधि शर्मा ……………. पीड़िता

बाइट : काका नामधारी …………… प्रत्यक्षदर्शी
बाइट : जितेंद्र शर्मा ……………… जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

बाइट : राजेश भट्ट …………….. एएसपी काशीपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page