CWG 2022 : निकहत ज़रीन के मुक्कों ने लगाया गोल्डन पंच, बर्मिंघम में जीता सोना..भारत की झोली में 17वां गोल्ड..
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन निकहत जरीन ने भारत को एक और गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने विमेन्स लाइट फ्लाई कैटेगरी के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराया. टीम इंडिया का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह 48वां मेडल है. जबकि बॉक्सिंग में यह तीसरा गोल्ड मेडल है. दिलचस्प बात यह है कि निकहत पहली बार देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीती हैं.
निकहत ने पहले ही राउंड से दमदार शुरुआत की और इसे आखिरी राउंड तक बरकरार रखा. उन्होंने इस मुकाबले को 5-0 से जीतकर कीर्तिमान रच दिया. निकहत का भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहला मेडल है. निकहत से पहले रविवार को ही बॉक्सिंग में दो और गोल्ड मेडल मिले हैं. विमेन्स कैटेगरी में नीतू और मेन्स कैटेगरी में अमित पंघल ने देश को गोल्ड दिलाया.
निकहत सेमीफाइनल में शानदार खेली थीं. उन्होंने इंग्लैंड की बॉक्सर 5-0 से हराया था. इस मैच के बाद उनके चेहरे पर गोल्ड जीतने का आत्मविश्वास साफ दिखाई दे रहा था. निकहत ने सेमीफाइनल के प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए फाइनल में भी पंच जड़ दिया और भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया.
गौरतलब है कि भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रविवार को खबर लिखने तक 17 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं. टीम इंडिया मेडल टैली में चौथे स्थान पर आ गई है. भारत ने गोल्ड के साथ-साथ 12 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं. उसने अभी तक कुल 48 मेडल जीते हैं. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 61 गोल्ड, 51 सिल्वर और 52 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]