उत्तराखण्ड के नैनीताल राजभवन में आज 19वें गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता का कर्टेन रेजर हुआ, जिसमें राज्यपाल ने विश्वास जताते हुए कहा कि अगले 5 वर्षों में यहां के प्रशिक्षु देश और विदेश में नाम करेंगे। उन्होंने कहा कि 7 से 9 जून तक होने वाली प्रतियोगिता में देशभर के 121 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
नैनीताल के राजभवन स्थित गोल्फ कोर्स(आर.बी.जी.सी.)में आज एक सादे समारोह में आगामी राष्ट्रीय अमैचौर गोल्फ प्रतियोगिता की तिथि की घोषणा की गई। इस मौके पर राज्यपाल ले.जरनल(से.नी.)गुरमीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए राजभवन द्वारा गोल्फ को प्रमोट करने के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में नन्हें बच्चों से लेकर सुपर वैटरन खिलाड़ियों के खेलने से प्रतियोगिता का आकर्षण और भी बढ़ गया है। लगभग 45 एकड़ क्षेत्र में बने राजभवन के इस गोल्फ कोर्स में होने जा रही गोल्फ प्रतियोगिता में आयोजित प्रेस में राज्यपाल ने कहा कि वो अगले 5 वर्ष में 21 युवा गॉल्फरों को राष्ट्र और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेंगे, जिसके लिए देवी देवता उनकी मदद करेंगे।
उन्होंने बताया कि 2 मई से 11मई तक गोल्फ क्लब ने 123 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जिसमें से 40 बच्चों ने गोल्फ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। राज्यपाल ने ये भी कहा कि गोल्फ वर्ग विशेष का नहीं बल्कि आमजन का खेल है। इस मौके पर सचिव राज्यपाल, आयुक्त कुमाऊं, डी.आई.जी.कुमाऊं, एस.एस.पी., ए.डी.एम., नवनियुक्त गोल्फ कप्तान राजभवन गोल्फ क्लब कर्नल विवेक भट्ट और प्रतिभागी खिलाड़ी व कैडी उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]