दिल्ली में गूंजी देवभूमि की संस्कृति, ‘उत्तराखंड के सितारे’ सौरभ जोशी समेत तीन हस्तियां सम्मानित

नई दिल्ली/रोहिणी :
दिल्ली के रोहिणी में आयोजित उत्तराखंड महोत्सव सीजन-02 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत कर प्रवासी उत्तराखंडियों को संबोधित किया। उन्होंने मंच से स्पष्ट संदेश दिया कि उत्तराखंड अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए विकास की नई ऊंचाइयों की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है।
‘हम सबका उत्तराखंड संस्था द्वारा आयोजित इस महोत्सव में बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी, युवा, महिलाएं और लोक कलाकार शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को संस्कार, सेवा और संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।
कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सौरभ जोशी, लोक गायिका कल्पना चौहान और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज गोरखेला को उनके विशिष्ट योगदान के लिए ‘उत्तराखंड के सितारे’ सम्मान से नवाजा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी विभूतियां नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रेरणादायी कार्य कर रही हैं।
‘देवभूमि’ की पहचान वैश्विक मंच पर
सीएम धामी ने उत्तराखंड को आस्था, तप, त्याग और साधना की भूमि बताते हुए कहा कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगा-यमुना और आदि कैलाश जैसे पवित्र स्थलों ने राज्य को वैश्विक पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि लोकगीत, लोकनृत्य और पारंपरिक वेशभूषा उत्तराखंड की जीवंत आत्मा हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकास भी, विरासत भी” मंत्र का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के पुनर्निर्माण से न केवल आस्था सुदृढ़ हुई है, बल्कि पर्यटन और रोजगार को भी नई गति मिली है। मंदिर माला मिशन के माध्यम से धार्मिक स्थलों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
पर्यटन, रोजगार और आत्मनिर्भरता
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अब वेडिंग डेस्टिनेशन,एडवेंचर टूरिज्म और फिल्म शूटिंग का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है। वेड इन उत्तराखंडविंटर टूरिज्म और होम-स्टे योजनाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था को नया संबल मिला है।
महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि लखपति दीदी योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। वहीं एक जनपद-दो उत्पाद और हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के जरिए उत्तराखंड के उत्पादों को वैश्विक पहचान मिल रही है।
सुशासन और ‘उत्तराखंड का दशक’
सीएम धामी ने कहा कि सख्त कानून,पारदर्शी शासन और समान नागरिक संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन से राज्य में सुशासन मजबूत हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित ‘उत्तराखंड का दशक’ को साकार करने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता और संकल्प के साथ कार्य कर रही है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




दिल्ली में गूंजी देवभूमि की संस्कृति, ‘उत्तराखंड के सितारे’ सौरभ जोशी समेत तीन हस्तियां सम्मानित
कोटद्वार में फिर हंगामा, बाबा नाम पर विरोध_ पुलिस के बीच दीपक और बजरंग दल आमने सामने_ वायरल Video..इंसानियत का इनाम..
भयानक हादसे में उड़े परखचे,स्कार्पियो में फंसे दो लोगों की दर्दनाक मौत..
कुमाऊं में 3.10 करोड़ की हेरोइन के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
खुशबू से महकी राजनीति_चावल का कट्टा लेकर हरदा से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी..