पार्षद प्रीति आर्या ने सौंपे दस जनहितैषी प्रस्ताव, मेयर ने दिया अमल का आश्वासन


हल्द्वानी/काठगोदाम नगर निगम की बोर्ड बैठक में राजेन्द्र नगर वार्ड 12 की पार्षद प्रीति आर्या ने जनहित और विकास से जुड़े दस महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे, जिन्हें मेयर गजराज बिष्ट ने शीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। इन प्रस्तावों में राजेन्द्र नगर के साथ-साथ पूरे हल्द्वानी के विकास और समाज कल्याण की ठोस योजनाएँ शामिल हैं।
प्रमुख प्रस्तावों में शामिल:
1.सीवर लाइन निर्माण:राजेन्द्र नगर में सीवर व्यवस्था का आधुनिकीकरण कर नागरिकों को स्वच्छता सुविधा देना।
2.ठेले-फड़ वालों की सुरक्षा:महानगर में ठेले लगाने वालों के उत्पीड़न को रोकने के लिए कार्ययोजना।
3.लघु उद्योग को बढ़ावा: स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए राजेन्द्र नगर में लघु उद्योग स्थापित करना।
4 सड़क व नालियों का जीर्णोद्धार: वार्ड की टूटी सड़कों और नालियों का पुनर्निर्माण कर जलभराव की समस्या दूर करना।
5.आर्या समाज सेवा संस्थान की राहत: संस्थान का शुल्क कम करने और विधवाओं की बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग देना।
6.नालों को कवर करना: गंदगी और दुर्गंध से बचाव के लिए वार्ड के खुले नालों को कवर करना।
7.कुमाऊँ केसरी खुशी राम व भगत सिंह द्वार की स्थापना:स्थानीय नायकों की स्मृति में स्मारक बनाना।
8.राजपुरा धोबी घाट पार्क का सौंदर्यीकरण:हरियाली और बैठक व्यवस्था से नागरिकों को बेहतर सुविधा देना।
9.सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाना:पूरे महानगर में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त करना।
10.सरकारी स्कूलों का उन्नयन:शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए स्कूलों में बुनियादी सुविधाएँ बढ़ाना।
“हल्द्वानी का विकास तभी संभव, जब हर वार्ड की आवाज सुनी जाए” – पार्षद प्रीति आर्या
पार्षद प्रीति आर्या ने कहा कि ये प्रस्ताव जनता की माँगों और स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, “राजेन्द्र नगर समेत पूरे हल्द्वानी में विकास कार्यों को गति देने की जरूरत है। हमारा प्रयास है कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिलें और शहर का समग्र विकास हो।”
मेयर गजराज बिष्ट ने इन प्रस्तावों को त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि “नगर निगम जनहित के हर मुद्दे पर गंभीरता से काम करेगा।”


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com