हल्द्वानी में कोरोना पॉजिटिव 5 माह के बच्चे की मौत, प्रदेश में बढ़ी संक्रमण दर

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में पांच माह के कोरोना संक्रमित एक बच्चे ( नैनीताल जिला) की मौत हो गई।

बच्ची को कल इलाज के लिए माता-पिता ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जिसको निमोनिया और गैस्ट्रो की शिकायत थी, बच्ची के परिजन मुक्तेश्वर के रहने वाले हैं,जिसका इलाज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा था, बच्ची कोविड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी, बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि बच्चे को निमोनिया समेत अन्य शारीरिक दिक्कत भी थी। करीब सात माह बाद कोरोना से किसी की मौत हुई है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बृहस्पतिवार को 141 लोग संक्रमित पाए गए। सैंपल जांच के आधार पर प्रदेश की संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है। अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 348 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर कुल 939 सैंपलों की जांच की गई। जबकि 141 लोग संक्रमित मिले हैं।

इनमें देहरादून जिले में 64, नैनीताल में 21, पौड़ी में 10, ऊधमसिंह नगर में 12, हरिद्वार में 9, चंपावत व अल्मोड़ा में 7-7, बागेश्वर में 6, चमोली व पिथौरागढ़ में 2-2, टिहरी जिले में 1 संक्रमित मिला है। 158 संक्रमित ठीक हुए हैं। वर्तमान में 348 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page