विधानसभा में बनभूलपुरा पर तकरार,भाजपा विधायक ने कहा “नरक”, सुमित हृदयेश बोले हल्द्वानी नजूल पर..Video

ख़बर शेयर करें

देहरादून/हल्द्वानी – उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में बुधवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बहस तब शुरू हुई जब भाजपा के वरिष्ठ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बनभूलपुरा को “नरक” बताते हुए कहा “ट्रेन से गुजरते वक्त लोगों के घरों के पर्दे ट्रेन से टकराते हैं, सरकारी ज़मीनों पर अवैध कब्ज़े हैं।”

इस बयान पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश भड़क उठे। उन्होंने तीखा जवाब देते हुए कहा “मुन्ना सिंह चौहान नजूल पर बसे लोगों का अपमान कर रहे हैं। हल्द्वानी का 80% हिस्सा नजूल भूमि पर बसा है। ऐसे बयान देना जनता के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है।”

इस मुद्दे पर सदन में हंगामे की स्थिति बन गई। कांग्रेस विधायकों ने भाजपा पर आम जनता को बदनाम करने का आरोप लगाया, वहीं भाजपा विधायकों ने अवैध कब्जों का मुद्दा उठाया। स्थिति इतनी गर्मा गई कि आदेश सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, प्रीतम सिंह, हरीश धामी, तिलकराज बेहड़ और भुवन सिंह कापड़ी जैसे कई विधायक अपनी सीटों से खड़े होकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे।

भूमिहीनों और योजनाओं पर भी गरमाया माहौल

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी और हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि “प्रदेश में हजारों लोग भूमिहीन हैं। 2015-16 में भूमिहीनों को ज़मीन दी गई थी, लेकिन अब उनसे ज़मीनें छीनी जा रही हैं।”
इसके बाद स्पीकर ऋतु खंडूरी ने माहौल शांत कराते हुए प्रीतम सिंह को बोलने का मौका दिया।

प्रीतम सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा “अग्निवीर योजना से नौजवान तनाव में हैं, और नमामि गंगे में 26 हजार करोड़ खर्च करने के बावजूद हरिद्वार की गंगा आज भी स्वच्छ नहीं है।”

स्पीकर ऋतु खंडूरी का समापन भाषण

विशेष सत्र के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर सभी विधायकों और जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा “उत्तराखंड ने पिछले 25 वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। सभी दलों ने अपने-अपने स्तर पर राज्य के विकास में अहम योगदान दिया है। आज प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय करीब 3 लाख रुपये हो चुकी है और 2 लाख से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है। राज्य स्टार्टअप रैंकिंग में ‘लीडर्स’ की श्रेणी में शामिल है।”

नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने धामी सरकार की सराहना की

भाजपा विधायक सरिता आर्या ने अपने संबोधन में कहा “मैं सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार की आभारी हूं। बलिया नाला ट्रीटमेंट, नैनीताल की सड़कों का चौड़ीकरण और मानसखंड मंदिरों के विकास कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। बेतालघाट में डिग्री कॉलेज खुल चुका है और क्षेत्र की सड़कों को गड्ढामुक्त किया जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि “यूसीसी लागू करके उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है, इसके लिए मुख्यमंत्री धामी को हार्दिक धन्यवाद।”

सत्र एक दिन बढ़ा, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

विधानसभा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष की सहमति से सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाया गया था। तीन दिनों तक चली चर्चाओं के बाद बुधवार शाम स्पीकर ने सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *