रुके हुए भुकतान को लेकर ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन..ज्ञापन सौंपा.. देखे विडियो..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल आज हल्द्वानी में सिचाई खंड में ठेकेदारों ने भुकतान को लेकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि वित्तीय वर्ष 2020-2021समाप्त हो गया है. जो हमारे ठेकेदारों द्वारा 2020-2021 में काम कराया गया था. जिसकी बजट सत्र में पेमेंट नही हो पाई है. विभाग वालो ने बिल टेरेज्री को दे दिया है और टेरेज्री बोलते हैं कि वह एप्रूव होकर आगे चला गया है.

उन्होंने आगे कहा कि रिज़र्व बैंक की साईड में बिल पेंडिंग दिखा रहा है..सिचाई विभाग ने हमे कोई अस्वासन नही दिया है.और उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नही है.ठेकेदारों का कहन है कि अधिकारी हमे इस बारे में ठीक से नही बता प् रहे हैं कि हमारी पेमेंट कब होगी. हमरी मांग हैं कि जल्द ही हमारा भुकतान किया जाये. उनका कहना है कि सब ठेकेदारों को मिलकर 6 करोड़ रुपया है..

इस मौके पर शमशेर सिंह (प्रांतीय अध्यक्ष) प्रशिक्षण एवं सेवायोजन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ उत्तराखंड)
जगपाल सिंह रावत (प्रान्तीय कोषाध्यक्ष) ललित मोहन शाखा अध्यक्ष) धीरज लोहनी (शाखा मंत्री)
राजेंद्र कुमार,संजय पाठक,मनोज कुमार,सुंदर पुरी गोस्वामी,उमेश चोपड़ा,विजय गुप्ता,इंदरप्रीत कौर,मनीषा पांडे,मंजू किमाणी,सुंदर पूरी गोस्वामी,जगदीश कॉलोनी,संदीप सिंह चौहान,श्री देवेन्द सिंह रावत,श्रीमती सावित्री गिरी,श्रीमती आशा भण्डारी,श्री कृष्ण सिंह सौन,श्री दयान सिंह नपलच्याल,श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय,कु.नेहा आर्या मौजूद रहें.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page