हल्द्वानी मेयर के लिए कांग्रेस के ”लाल” की मज़बूत दावेदारी..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए ओबीसी आरक्षित सीट के चलते कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस के युवा नेता लाल सिंह पवार का नाम सबसे प्रमुख है। पवार, जो 2013-2014 में हल्द्वानी महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं, सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं और युवाओं व विभिन्न संगठनों के साथ लगातार जुड़े रहते हैं।

लाल सिंह पवार से बातचीत में उन्होंने खुद को पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि वह हमेशा पार्टी के लिए निष्ठा से काम करते आए हैं। उनका कहना था कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपेगी, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। ओबीसी सीट के कारण पवार ने पार्टी और स्थानीय संगठन के निर्णय का सम्मान करते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह हल्द्वानी और संगठन के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे।

पवार के अलावा इस पद के लिए कई अन्य दावेदार भी सामने आए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार के नाम पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। फिर भी, पवार की सक्रियता और जनसमर्थन उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में व्यापक प्रतिक्रिया देखी जा रही है, और उनके समर्थक उन्हें हल्द्वानी नगर निगम से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।

पवार का व्यक्तित्व मिलनसार और शांत स्वभाव का है, और हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों में युवा, बुजुर्ग और छात्र समुदाय के बीच उनकी गहरी पैठ है। यह सब उनकी सक्रियता और लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें मेयर पद के लिए कांग्रेस का सबसे मजबूत दावेदार बना रहा है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है, लेकिन फिलहाल के हालात में लाल सिंह पवार की प्राथमिकता तय नजर आ रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page