उत्तराखंड में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल..


देहरादूनः-महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और राज्य सरकार का सयुक्त रूप से बढ़ती महँगाई के ख़िलाफ़ ऐस्लेहाल चौक पर जोरदार नारेबाजी करते हुए दोनों सरकारों का पुतला दहन किया गया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर गोगी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में ज़मीन और आसमान का फ़र्क है।
बिजली की कीमतें बढ़ाकर धामी सरकार ने व गैसे पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि से केंद्र ने जनता की कमर तोड़ने का काम किया है प्रदेश के उपभोक्ताओं को अब बिजली ५.६२ प्रतिशत अधिक कीमत चुका कर खरीदनी पड़ेगी और रसोई गैस के एलपीजी सिलेंडर पर केंद्र सरकार पहले ही पचास रुपए की वृद्धि व पेट्रोल डीजल पर दो रुपए प्रति लीटर एक्साइज की वृद्धि कर वार कर चुकी है जिससे पहले से ही महंगाई की मार से परेशान पूरे देश की जनता पर राज्य व केंद्र की सरकार ने महंगाई का बम फोड़ा है।
उत्तराखंड एक जल विद्युत उत्पादन करने वाला प्रदेश है और राज्य की टिहरी जल विद्युत परियोजना के अलावा राज्य की तमाम जल विद्युत परियोजनाओं से हम देश भर को बिजली पैदा कर के सप्लाई करते हैं किन्तु उत्तराखंड के लोगों को हो आज महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत , प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप , प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित विभाग मदन लाल,महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा,पार्षद अभिषेक तिवारी, इतत्त ख़ान, रोबिन त्यागी,जगदीश धीमन,संजय भारती, संजय शर्मा,मनीष गौनियाल , सावित्री थापा,सौरभ थापा,संदीप जैन,निखिल,महेश जोशी, ललित बद्री,मनीष गर्ग, मंजू त्रिपाठी,नितेश राजोरिया,गगन छलकर,आदर्श सूद उपस्थित थे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com