हल्द्वानी में चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, नेता प्रतिपक्ष भाजपा में शामिल

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 : कुमाऊं के मुख्य प्रवेश द्वार हल्द्वानी विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार अपने पूरे शबाब पर चल रहा है अब तक राज्य की सत्ता में काबिज रही दोनों ही मुख्य पार्टियां कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे के दलों में सेंधमारी कर अपने-अपने दलों में नेताओं को शामिल कर रहे हैं आज भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कॉंग्रेस के नेता प्रतिपक्ष निगम एवं वरिष्ठ नेता व पार्षद सुभाष नगर नरेंद्र सिंह कोहली रौडू ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के निवास में एवं डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला के द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कर्नल वार्ड बेलाजोली लॉज़ के पार्षद डेविड, अनान्द बाग से पूर्व सभासद दिनेश बिष्ट, प्रकाश भट्ट ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात नरेंद्र रोडू ने कहा कि डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह के द्वारा जो क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं, चाहे वह पेयजल पूर्ण गठन हो सीवरेज कार्य हो ट्रीटमेंट प्लांट शहर में प्रकाश व्यवस्था शहर में सौर्य करण ऐसे अनेकों कार्य डॉक्टर जोगिंदर पाल रौतेला द्वारा किए गए हैं यह विकास कार्य किसी प्रकार से बाधित ना हो और हल्द्वानी शहर का ऐसे ही समग्र विकास हो इस कारण मैं आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं और पूर्ण विस्वास से कहता हूँ कि डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला विधानसभा पहुंचने के बाद इस शहर में देश के मा. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2025 करोड़ रूपया हल्द्वानी शहर को सौगात दी है उस धनराशि से शहर में विकास की गंगा बहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *