आयुक्त ने थके हारे आंदोलनरत बच्चों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में कुमाऊं आयुक्त को कंपनी के खिलाफ ज्ञापन देने आए परिवारों के बच्चों को देख आयुक्त ने बिस्कुट मंगवाकर सभी बच्चों को खिलाए । बिस्कुट खाते बच्चों के चेहरे की हंसी देखते ही बनती है । आयुक्त ने कहा कि अधिकारियों को पब्लिक खासकर बच्चों के साथ पब्लिक फ्रेंडली होना चाहिए ।
नैनीताल के आयुक्त कार्यालय में आज सैकड़ों बच्चे अपने परिजनों के साथ नारे लगाते हुए पहुंचे ।

तल्लीताल के बस स्टैंड से पैदल आयुक्त कार्यालय तक थके हारे रास्ते में विश्राम करते हुए पहुंचे । दरअसल किच्छा और सिडकुल में चलने वाली दो मैं से एक फैक्ट्री बन्द हो गई है । इसके श्रमिकों को लेकर न्यायालय और प्रशासन ने कंपनी स्वामी को निर्देशित किया है । कंपनी इन मजदूरों का कोई ध्यान नहीं रख रही है । इनटरार्क कंपनी भवन निर्माण का काम करती है और कंपनी के बंद होने पर न्यायालय ने प्रशासन से निर्णय लेने को कहा था । प्रशासन ने तालाबंदी को गलत ठहराया था लेकिन कंपनी मालिक ने फैक्ट्री में सील लगा दी। आज सिडकुल की 50 यूनियन का संयुक्त मोर्चा ज्ञापन देने पहुंचा था । फैक्ट्री के 290 प्रभावित लोग अपने परिवारों के साथ नारेबाजी करते हुए तल्लीताल डांट से कलेक्ट्रेट होते हुए कमिश्नरी पहुंचे थे । भूखे प्यासे बच्चे जब कमिश्नरी पहुंचे तो आयुक्त एकदम उनकी परेशानी समझ गए और उन्होंने न केवल कर्मचारियों की समस्या का समाधान किया बल्कि बच्चों को बिस्कुट खिलाकर मानवता का उदाहरण भी दिया ।
आयुक्त से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर अधिकारी ने कार्यालयों में आए महिलाओं या बच्चों को अनुकूल माहौल जैसा प्रतीत कराना चाहिए ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page