आयोग द्वारा 25,271 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी… दसवीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौक़ा..

ख़बर शेयर करें

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पानें का सुनहरा अवसर कर्मचारी चयन आयोग मुहैय्या करा दिया है जीडी कांस्टेबल जनरल ड्यूटी ग्रीन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है 25,000 से अधिक पदों पर कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें दसवीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का यह सुनहरा अवसर है कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुल 25271 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.

जारी आदेश के अनुसार इस चयन प्रक्रिया के तहत बीएसएफ , सीआईएसएफ , सी आर पी एफ, एस एस बी, आई टी बी पी , ए आर, एनआईए में भर्ती की जाएगी कर्मचारी चयन आयोग के नोटिफिकेशन में योग्यता हाईस्कूल यानी दसवीं पास है और आवेदक की उम्र 1 अगस्त 2021 को 18 से 23 वर्ष के बीच में होनी बेहद आवश्यक है इसके अलावा आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 17 जुलाई और आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है साथी एसएससी जीडी के लिए वेतनमान 21700 से 69100 रखा गया है.

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सॉन्ग कोका कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के आधार पर चयन किया जाएगा लिखित परीक्षा के लिए तमाम उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और  रीजनिंग जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस एलिमेंट्री गणित और अंग्रेजी हिंदी विषयों के प्रश्न पूछे जाएंगे.

इसके अलावा परीक्षा में महिलाओं और एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों के लिए कुछ प्रतिशत आरक्षण बोनस अंक के तौर पर दिया जाएगा इसका लाभ सर्टिफिकेट दिखाने पर ही मिलेगा पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए एसएससी की वेबसाइट पर विजिट कर युवा आवेदन कर सकते हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page