पुलिस की पाठशाला में सीओ सिटी ने चलाई साइबर की क्लास,बच्चों को AI से किया आगाह..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता तथा ऑनलाईन गेमिंग के माध्यम से धन अर्जन की लालसा व कीमती चीजों पर अधिक डिस्काउंट के लालच के कारण साइबर क्राईम तेजी अपने पैर पसार रहा है।


नैनीताल पुलिस द्वारा आमजन को विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर साइबर अपराधियों से बचाव के उपाय बताये जा रहे है।


इसीके मद्देनज़र कल यानी दिनांक मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी नितिन लोहनी द्वारा जीआईसी हल्द्वानी में छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में अवगत कराया गया।


इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि आज के समय में बच्चे सोशल मीडिया का अधिक प्रयोग कर रहे है जिससे विभिन्न एप्प डाउनलोड कर अपनी गोपनीय जानकारी सांझा कर देते है, जिससे उनके साथ साइबर फ्रॉड होने की आशंका बढ़ जाती है।


इसके अलावा उन्होंने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस तथा डिजीटल अरेस्ट के बारे में विस्तार से बताया, कि कैसे AI का इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों द्वारा लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है, साथ ही इससे सतर्क रहने व आस पास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की।

निरीक्षक यातायात ने स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ, गुड समेरिटन की दी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा आमजनमानस को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में दिनांक 27.08.2024 को निरीक्षक यातायात शिवराज सिंह बिष्ट द्वारा पूर्व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवलचौड़ में स्कूल के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

इस दौरान उन्होंने बच्चों को सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर गुड समेरिटन बन अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की अपील* की तथा गुड समेरिटनों को पुलिस द्वारा प्रदान की जाने वाली सम्मान राशि के बारे में भी अवगत कराया गया।


इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों को उत्तराखण्ड पुलिस एप्प, ट्रैफिक आई एप्प, गौरा शक्ति एप्प तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न एप्लीकेशनों के बारे में अवगत कराया गया, बच्चों को तेज गति से वाहन न चलाने, दुपहियां वाहन में हेलमेट का प्रयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया। वहीं छात्राओं को किसी भी मुसीबत के समय गौरा शक्ति एप्प का प्रयोग कर पुलिस सहायता लेने हेतु अवगत कराया गया।



इस दौरान का0 गोविंद सिंह, का0 शेर सिंह तथा स्कूल के शिक्षक गण मौजूद रहे, छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया, तथा बच्चों ने यातायात नियमों का पालन करने का प्रण लिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page