उत्तरकाशी में सीएम योगी आदित्यनाथ..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – उत्तरकाशी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उत्तराखंड के यमकेश्वर क्षेत्र के तल्ला बनास गांव पहुंचे। यहाँ उन्होंने मां गढ़वासिनी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया। देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचने के बाद, सीएम योगी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंदिर में पूजा-पाठ के दौरान उन्होंने विशेष ध्यान से भक्ति कार्यों में भाग लिया, साथ ही वनवासी श्रीराम मंदिर और वासिनी देवी मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में भी सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक स्थल केवल पूजा का स्थान नहीं, बल्कि हमारे समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास के जीवंत प्रतीक हैं।

सीएम योगी ने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया और ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पौधे रोपे। इस कार्यकम में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत समेत अन्य प्रमुख नेता भी शामिल हुए। प्रसिद्ध जागर गायक प्रीतम बर्थवाण और लोकगायिका माधुरी बड़थवाल ने अपनी भक्ति गीतों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की देवभूमि की महिमा का गुणगान किया और कहा कि यह भूमि संतों और ऋषियों की साधना स्थली रही है, जो भारत को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देती है। उन्होंने रुद्राक्ष के वृक्षों को पर्यावरण संतुलन में सहायक बताया और ग्रामीणों से अधिक वृक्षारोपण की अपील की।

सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं, जिसमें वे अपने पैतृक गांव पंचूर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। 8 फरवरी को वे लखनऊ वापस लौटेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page