CM धामी का आज दिल्ली दौरा, इस अहम बैठक में होंगे शामिल

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रविवार को नई दिल्ली में होंगे। वह केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। नई दिल्ली के पिछले दौरे में उन्होंने गडकरी से मुलाकात का समय लिया था। लेकिन दिल्ली से बाहर होने की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना हो रहे हैं। इस दौरान वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ ही केंद्र सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं।

ऊधमसिंह नगर जिले के दौरे पर गए मुख्यमंत्री धामी रविवार को रुद्रपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर में दिल्ली रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री का यह इस माह दिल्ली का दूसरा दौरा है। माह के शुरूआत में अपने दिल्ली दौरे में मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात की थी।

25 जुलाई को नई दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की सांसदों के साथ बैठक है, जिसमें लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत आगामी कार्यक्रमों के संबंध में राज्य के सांसदों के साथ विमर्श होगा। इसमें मुख्यमंत्री धामी भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो चली हैं। समझा जा रहा है कि इस दौरान वह केंद्रीय नेतृत्व से मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही फेरबदल के संबंध में चर्चा कर सकते हैं। साथ ही मंत्रियों के कामकाज का ब्योरा केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रख सकते हैं।

बता दें कि मंत्रिमंडल में वर्तमान में चार मंत्री पद रिक्त चल रहे हैं। यही नहीं, विभिन्न निगमों, प्राधिकरणों और आयोगों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य के रूप में दिए जाने वाले दायित्व का विषय भी लंबे समय से लटका हुआ है। यद्यपि, इसे लेकर पूर्व में कसरत हुई, लेकिन विभिन्न कारणों से यह आकार नहीं ले पाई। इस बारे में भी मुख्यमंत्री केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी ले सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *