CM धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारियों का लिया जायज़ा..Video
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-13-14-57-08-81_7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44.jpg)
Haldwani —
हल्द्वानी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर समापन कार्यक्रम हेतु अंतिम रूप से की जा रही तैयारियां का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने समापन समारोह को भव्यता पूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु की जा रही विभिन्न तैयारियां मंच निर्माण,साज सज्जा,बैठने की व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर की जा रही सभी तैयारियां की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की पूर्व तैयारियां का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्टेडियम के ऑडिटोरियम में अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है इस समापन कार्यक्रम को भव्यता से सम्पन्न करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा,दर्शक दीर्घा,और अन्य सभी सुविधा बेहतर हों इसका विशेष ध्यान रखा जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत सभी प्रतियोगिताएं उत्तराखंड राज्य के भीतर ही सम्पन्न हुई,राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ा,इस हेतु सभी इंफ्रास्ट्रक्चर यहाँ तैयार किया गया। आने वाले समय में राज्य के युवाओं को इसका बेहतर लाभ प्राप्त होगा और यहाँ के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रौशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि पहले उत्तराखंड राज्य 25 स्थान पर था आज पदक जीतकर 7 वें स्थान पर है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न हो इस हेतु सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हो।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने फैनसिंग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने निशानेबाजी प्रतिभागियों का मनोबल बढाते हुये उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट,डा0 अनिल कपूर डब्बू, दिनेश आर्य, एशियन फैनसिंग फैडरेशन के महासचिव राजीव मेहता, सचिव खेल अमित सिन्हा, आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत, आईजी डा0 योगेन्द्र रावत, जिलाधिकारी वंदना निदेशक खेल प्रशान्त आर्या, ले. जनरल (सेनि) हरपाल सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम धामी ने बताया कि समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे, उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह की तरह ही इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार राज्य के एथलीटों के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एथलीटों के साथ संवाद: 38वें राष्ट्रीय खेलों में विजेताओं को सम्मानित किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी स्थित स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेडल सेरिमनी में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने एथलीटों से मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाया और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने खेलों के महत्व पर भी जोर देते हुए प्रदेश के विकास में खेलों की अहम भूमिका की बात की।
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews-1.jpeg)
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews.jpeg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
![GKM News](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2023/12/GKM-logo_new-150x150.png)
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]