CM धामी अब नौकरशाही पर कसेंगे लगाम, ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की तैयारी..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : राज्य में सुस्त अफ़सरान को पनिशमेंट के साथ नौकरशाही में बड़े बदलाव के मूड में हैं CM पुष्कर सिंह धामी,प्रचंड जीत के बाद सीएम पुष्कर धामी एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी को फेंटने के मूड में हैं। सूत्रों की मानें तो एक दो दिन में शासन स्तर से लेकर जिला स्तर तक अधिकारियों के बंपर तबादले होंगे। जल्द ही तबादलों की सूची सामने आ सकती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ब्यूरोक्रेसी की कार्यशैली पर लगातार नजर रख रहे हैं। धामी अपने नेटवर्क से लगातार सचिवालय औऱ जिलों में अधिकारियों की परफॉरमेंस और उनके खिलाफ शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अच्छा काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को अच्छी जगह तबादला दे सकते हैं। जबकि लापरवाह अफसरों को पनिशमेंट पोस्टिंग दी जा सकती है

पिछले महीने ही मुख्यमंत्री ने बडे पैमाने पर ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल किए थे। माना जा रहा है कि इस बार सचिवालय के साथ साथ जिला स्तर पर भी बड़े पैमाने पर अधिकारी इधर से उधर किए जाएंगे। चुनाव जीतने के बाद सीएम धामी फुल फॉर्म में हैं। लिहाजा अब ब्यूरोक्रेसी की मनमर्जी पर कड़ी लगाम कसना चाहते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page