मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित सिटी फारेस्ट (नगर वन) का उद्घाटन किया। इस परियोजना पर 1 करोड़ रुपये की लागत आई है। मुख्यमंत्री ने नगर वन में सफेद कबूतर उड़ाकर शांति और सद्भावना का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने वृक्षारोपण भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरवासियों को स्वस्थ जीवन और स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। सिटी फारेस्ट, जो 7.5 हेक्टेयर भूमि में स्थित है, शहरी जीवन के तनाव से राहत देने के लिए एक आदर्श स्थल बनेगा।
यहाँ लॉन, बैम्बू हट, चिल्ड्रन पार्क, ओपन एयर जिम, पैदल ट्रेल और साईकिलिंग ट्रेल जैसे आकर्षण हैं। इसके साथ ही भविष्य में बटरफ्लाई गार्डन, रॉक गार्डन और कैनोपी वॉकवे जैसे कार्य प्रस्तावित हैं।
नगर वन में विभिन्न वनस्पतियों जैसे खैर, शीशम, सागौन और चन्दन के पेड़ लगाए गए हैं, और बाउंड्री वॉल, लॉन, चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री का हल्द्वानी दौरा: विकास कार्यों के शीघ्र समापन की दिशा में बड़े कदम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक दिवसीय हल्द्वानी दौरे के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पेयजल, सीवरेज और गैस पाइपलाइन के निर्माण कार्यों से प्रभावित सड़कों की शीघ्र मरम्मत के लिए धनराशि जारी करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सड़कों के चौड़ीकरण, विद्युत व्यवस्था में सुधार, और जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने पेयजल व विद्युत कार्यों की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को चेतावनी दी और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने हल्द्वानी शहर में 31 सड़कों के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता देने का आदेश दिया, जिनमें एडीबी परियोजना के तहत कार्य चल रहे हैं।
सीएम धामी ने आगामी परियोजनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया, जिसमें 2200 करोड़ रुपये की लागत से ‘नमो भवन’ का निर्माण और रानीबाग, गुलाब घाटी में सड़कों के चौड़ीकरण सहित अन्य प्रमुख योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमलों से बचाव हेतु सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया और शासन से संबंधित प्रस्तावों को जल्द स्वीकृति देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही वित्त सचिव से बात कर धनराशि आवंटन के लिए निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और जनता के हित में कार्यों को तत्परता से पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, डीआईजी योगेन्द्र सिंह रावत, विधायक बंशीधर भगत, और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]