CM ने नैनीताल को दी बड़ी सौगातें,कैंचीधाम के लिए बाईपास की मंजूरी

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

ऊत्तराखण्ड के नैनीताल पहुंचे सी.एम.पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन, पेयजल और सड़क निर्माण से संबंधित 219 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने पहले मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी के साथ एक शिष्टाचार भेंट की।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर लगभग एक बजे नैनीताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पहले मुख्य न्यायाधीश के साथ शिष्टाचार भेंट की और फिर मल्लीताल के पंत पार्क में 219 करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति, शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलन में नैनीताल का बड़ा योगदान रहा है।

हमारी कोशिश है कि प्रदेश के अंतिम छोर के अंतिम आदमी तक हमारी विकास की योजना का लाभ पहुंचे। इन योजनाओं से क्षेत्र का विकास होगा। उद्यान के क्षेत्र में 813 करोड़ की योजना बनी ही। एप्पल, तिमूर, कीवी, दाल चीनी को बढ़ावा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब मैं किसी सरकारी स्टाल में जाता हूँ तो देखता हूँ कि महिलाएं बड़ी मात्रा में सामान बनाकर देशभर में भेज रही हैं। भर्ती प्रक्रिया को सकुशल कराने का प्रयास किया जा रहा है। विपक्ष युवाओं को बरगलाकर वीरोध करवाकर उनका भविष्य खराब कर रहा है जिसे अब युवा समझने लगा है। परीक्षाओं को कराया जा रहा है, जिसमें 4.5लाख लोगों ने पेपर दिए हैं। कहा कि एक आम परिवार के पास शिक्षा की पूंजी होती है और अगर उसपर भी डांका पड़ेगा तो सभी के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी।

समान नागरिक संहिता कुछ ही हफ्तों में लागू होने जा रही है, हम पहले होंगे और हमें देखकर अन्य राज्य भी इसे लागू करने के लिए तैयारी करेंगे। प्रदेश में लैंड और मजार जिहाद जैसे मुद्दों पर कठोर कार्यवाही होगी। यहां विधि संगत चलने वाला कार्य ही होगा, हम हर वर्ग का उत्थान कर देंगे।


मुख्यमंत्री ने कैंची धाम में बढ़ते असंख्य भक्तों को देखते हुए कहा कि भावली सैनेटोरियम से रातिघाट तक बाई पास बनाया जाएगा। इसके अलावा तल्ला रामगढ़ से क्वारब तक टू लेन रोड, नैनीताल शमशान घाट में सड़क निर्माण कराया जाएगा समेत के अन्य कार्यों की घोषणा की। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भीमताल विधायक राम सिंह केड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला टोलिया और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत सभी आला अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page