CM के तेवर का असर ,24 घंटे के अंदर शराब कांड आरोपी गिरफ्तार, गलत कृत्यों किसी भी हालत बर्दाश्त नही किया जाएगा, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री के तेवर का असर ,24 घंटे के अंदर शराब कांड आरोपी गिरफ्तार, गलत कृत्यों किसी भी हालत को बर्दाश्त नही किया जाएगा, मुख्यमंत्री
देहरादून {GKM news } आखिर मुख्यमंत्री के तल्ख तेवर से दून पुलिस हरकत में आ ही गई. कई महीनो से पुलिस जिसकी परछाई सुराग नहीं लगा प् रही थी ,उसे मुख्यमंत्री अल्टीमेटम देने के 24 घंटे के अंदर देहरादून पुलिस ने अरेस्ट क्र लिया. जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के अल्टीमेटम के 24 घंटे में ही अजय सोनकर उर्फ घोचू को किया गिरफतार
देहरादून के कोतवाली क्षेत्र में जहरीली शराब से अब तक 7 लोगो की हो चुकी है मौत।
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
आज ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में गलत कृत्यों किसी भी हालत को बर्दाश्त नही किया जाएगा। असामाजिक और गैर कानूनी कृत्यों में संलिप्त तत्वों को कानून के तहत कङी से कङी सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।यदि जरूरी हुवा तो कानून में संशोधन भी किया जाएगा। अवैध गतिविधियों में अधिकारी, कर्मचारियों या किसी अन्य स्तर पर मिलीभगत पाए जाने पर संबंधित को बख्शा नही जाएगा। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है कि किसी तरह की लापरवाही न हो। पुलिस विभाग से पूरे प्रदेश में अवैध शराब, नशा व आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अपना तंत्र खासतौर पर मुखबिर तंत्र मजबूत करने को कहा गया है। अपराधियों से पुलिस का व पकङे जाने का भय समाप्त हो गया है। अपराधियो में भय होना चाहिए। पुलिस व प्रसाशन को आम जनता से भी सहयोग लेना चाहिये। पुलिस महकमे को शासन स्तर से जो भी मदद की जरूरत होगी, दी जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]