चमोली में बादल फटने की सूचना,नदियों का जलस्तर बढ़ा_देखें ये मन्ज़र..Video


उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लगातार दो दिन से जारी भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त कर दिया है। वहीं चमोली जिले के नंदप्रयाग क्षेत्र के पास बादल फटने की घटना की सूचना मिली है, जिसके बाद नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। चमोली पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
स्थानीय नदियों में पानी का जल स्तर तेजी से अचानक बढ़ गया है।
चमोली पुलिस ने बताया कि उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और हालात पर नजर बनाए हुए है। किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस ने लोगों से नदियों के किनारे जाने और अनावश्यक रूप से बारिश के दौरान बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से विशेष सावधानी बरतने को कहा है।
प्रशासन ने लोगों से आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और नए अपडेट आने पर जानकारी दी जाएगी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com