अनुराग अकादमी में बच्चों की पोयम रेसिटेशन प्रतियोगिता ने बिखेरी रंगत

ख़बर शेयर करें

Haldwani – नीलकंठ विहार पीली कोठी रोड स्थित अनुराग अकादमी में आज नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मधुर आवाज़ और मनमोहक अदाओं से सभी का दिल जीत लिया। विद्यालय में कक्षा नर्सरी, एल.के.जी. और यू.के.जी. के बच्चों के लिए इंग्लिश पोयम रेसिटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों ने अपनी पसंदीदा कविताएँ जैसे “God Made Them All”, “The Elephant” “The Snail”, “Lots of Vegetables”, “Hot Cross Bun”और “London Bridge”पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत कीं। बच्चों की प्रस्तुति को और रोचक बनाने के लिए उन्होंने कविता से जुड़ी सुंदर प्रॉप्स भी स्वयं तैयार की थीं, जिससे कार्यक्रम में रचनात्मकता और रंगत दोनों ही बढ़ गई।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं मधुबाला और भावना जोशी ने बच्चों को तैयार करने में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या प्रकृति माथुर ने सभी प्रतिभागी बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मासूमियत, उत्साह और सीखने की चाह से भरे इस आयोजन ने न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि विद्यालय परिसर को भी आनंद और उत्सव के माहौल से भर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *