मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी दौरा..
हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हल्द्वानी में सड़कों के चौड़ीकरण और स्थानीय कुमाऊनी संस्कृति से सुसज्जित भित्तिचित्रों के माध्यम से सौंदर्यीकरण किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल रोड काठगोदाम से नरीमन चौराहे तक पैदल चलकर सड़क का निरीक्षण किया और किए गए विकास कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्वयं भी पेंटिंग की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सौंदर्यीकरण कुमाऊं की संस्कृति को दुनिया के सामने लाने में सहायक होगा। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि कुमाऊं के पहाड़ी क्षेत्र का प्रवेश द्वार होने के कारण यहां जाम की समस्या रहती थी। इस समस्या का स्थायी समाधान करते हुए, सड़क को 9 मीटर से 24 मीटर चौड़ा किया गया है और अतिक्रमण को हटा दिया गया है। इसके साथ ही, पर्यटकों के लिए इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी किया गया है, ताकि वे कुमाऊं की संस्कृति, पर्यटन, और वन्यजीवन का अनुभव कर सकें।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ. अनिल कुमार डब्बू, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय खेलों में व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम में उत्तराखंड और दिल्ली के बीच खेले गए फुटबॉल सेमीफाइनल मैच को देखा और खिलाड़ियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
इसके बाद, मुख्यमंत्री ने 14 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। स्टेडियम के ऑडिटोरियम में अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह की योजना पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर है और इस समारोह को भव्यता से सम्पन्न करना होगा ताकि यह हमेशा लोगों के दिलों में याद रहे। उन्होंने यह भी कहा कि समारोह में आम जनसहभागिता को सुनिश्चित किया जाए, इसे सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम न बनाकर लोगों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा दिया जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सुरक्षा, दर्शक दीर्घा और अन्य सुविधाओं के बारे में भी विशेष ध्यान देने की बात की। उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री जी के द्वारा राष्ट्रीय खेलों का भव्य शुभारंभ किया गया था, उसी प्रकार समापन समारोह भी भव्य और यादगार होगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर साहित्यकारों, समाजसेवियों, संस्कृति कर्मियों, मीडिया जगत के बुद्धिजीवियों और अन्य ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ी और खेलों से जुड़े हर व्यक्ति के लिए उत्तराखंड एक शानदार अनुभव बने। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थलों में खिलाड़ियों और आगंतुकों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के प्रयास किए गए हैं।
इस मौके पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ. अनिल कुमार डब्बू, विधायक दिनेश आर्या, विधायक बंशीधर भगत, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, नव निर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना, पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी और प्रशिक्षक भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के आगमन पर एफटीआई हैलीपैड पर आयुक्त कुमाऊं और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]