मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, उत्तराखंड के लिए की ये ख़ास मांग..

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट कर राज्य से जुड़ी अहम परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने उत्तराखंड के 10 वर्षा प्रभावित जिलों के लिए ₹8,589.47 करोड़ की स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज प्रणाली सुधार परियोजना को राज्यों को विशेष सहायता योजना के तहत मंज़ूरी देने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य की बाह्य सहायतित परियोजनाओं (EAPs) की त्वरित स्वीकृति की मांग करते हुए, ₹850 करोड़ की सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सुदृढ़ीकरण परियोजना और ₹800 करोड़ की जलापूर्ति सुधार योजना को केंद्र सरकार से शीघ्र मंज़ूरी देने की अपील की। साथ ही, ₹2000 करोड़ की शहरी जल एवं स्वच्छता, ₹424 करोड़ की DRIP-III, ₹3638 करोड़ की पॉवर ट्रांसमिशन तथा ₹1566 करोड़ की पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन परियोजनाओं को भी प्राथमिकता देने को कहा।

मुख्यमंत्री धामी ने इन परियोजनाओं को उत्तराखंड के आधारभूत ढांचे, जल संसाधन, ऊर्जा और सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में निर्णायक बताया। वित्त मंत्री सीतारमण ने राज्य को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *