हल्द्वानी में छठ की धूम, सुरक्षा के खास इंतजाम..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड/हल्द्वानी : छठ व्रत के तीसरे दिन व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रती 3 बजे से नदियों, तालाबों में खड़े होकर हाथ में सूप लेकर सूर्य की उपासना करते रहे। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में गिरावट के बीच लोग नदियों-तालाबों में खड़े दिखे।


इस दौरान हर तरफ छठ के गाने बजते रहे। घाट पर भारी भीड़ दिखाई दी। हर तरफ छठ के गाने बज रहे हैं। घाट पर भारी भीड़ है। खटीमा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अर्घ्य दिया। कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास और 4 दिन के महापर्व का समापन होगा।


देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, रामनगर और टनकपुर में घाटों पर भीड़ नजर आ रही है।

हल्द्वानी में सूर्य आराधना के महापर्व छठ पूजा

हल्द्वानी – सूर्य देव की उपासना और आस्था के महापर्व छठ का आयोजन को हल्द्वानी में श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। रामपुर रोड स्थित मुख्य छठ पूजा स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शुभ मुहूर्त शाम 5:35 बजे व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठी मइया का विधि-विधान से पूजन किया। इस दौरान पारंपरिक लोकगीतों और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

छठी मइया के भजन — “छठी मइया सुन ले अरजिया हमार… और कबहु न छूटे छठी मइया हमनी से व्रत तोहार…”— की गूंज से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। सुबह 6 बजे उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रती महिलाएं 36 घंटे का निर्जल व्रत पूर्ण करेंगी।

छठ पूजा सेवा समिति, हल्द्वानी ने पूजा स्थल पर व्यापक तैयारियां की थीं। स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था और रामपुर रोड से लेकर मुख्य घाट तक आकर्षक रोशनी की गई थी। शाम 4 बजे से ही श्रद्धालु परिवार सहित घाट पर पहुंचने लगे थे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, पूर्व पालिका अध्यक्ष हेमंत बगडवाल, पार्षद राजेश पंत, अमित बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल, भुवन आर्या , समिति उपाध्यक्ष शंकर भगत, वीरू पंडित, ओमप्रकाश शाह,हरेंद्र शाह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

समिति अध्यक्ष कृष्ण साह ने बताया कि छठ पर्व न केवल सूर्य उपासना का प्रतीक है, बल्कि यह हमें प्रकृति के प्रति सम्मान और जल स्रोतों की पवित्रता बनाए रखने का संदेश भी देता है। यह पर्व सिखाता है कि जीवन में केवल उगते सूर्य ही नहीं, डूबते सूर्य का भी आदर करना चाहिए — जो कर्म, विनम्रता और आभार का प्रतीक है।

भीड़भाड़ वाले रामपुर रोड स्थित छठ पूजा स्थल के आसपास सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। सुशीला तिवारी अस्पताल के आगे और मंडी बाईपास फायर स्टेशन मार्ग पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर यातायात को सुव्यवस्थित किया, ताकि आमजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *