चम्पावत उपचुनाव : मतगणना शुरू ,एक तरफा जीत की ओर सीएम CM धामी , 10 चरण पूरे -देखिये आंकड़े

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : चम्पावत उपचुनाव में वोटों की मतगणना शुरू हो गई है अभी तक आ रहे आंकड़ों के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी की जीत सुनिश्चित लग रही है पहले राउंड में 4093 गिनती हुई है जिसमें 3856 वोट भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी को मिले हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मात्र 165 वोट ही मिले हैं वही दूसरे राउंड की काउंटिंग जी पूरी होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी लगभग 7000 वोटों से आगे निकल चुके हैं।

अपडेट –
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सातवें राउंड के बाद जीत के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने सातवें राउंड तक 25 हजार मतों से बढ़त बनाए ली थी। मुख्‍यमंत्री श्री धामी को 25219 मत मिल गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोङी अत्यधिक पीछे चली गई हैं। उन्हें मात्र 1276 वोट मिले हैं। मनोज कुमार भट्ट को 232 और हिमांशु गहतोङी को 221मत मिले हैं।

अपडेट-
नवें चरण की मतगणना भी हुई पूरी सीएम धामी ने लगभग 34000 वोटों की बढ़त बना ली है

नौवें चरण तक कुल मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -1873

भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 35839

सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 307

निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 282

नोटा को 220मत प्राप्त हुए

दसवें चरण तक कुल मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -2189

भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 42573

सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 324

निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 313

नोटा को250मत प्राप्त हुए।

अपडेट

13वें चरण तक कुल मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -3147

भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57268

सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409

निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399

और नोटा को372मत प्राप्त हुए

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *