चम्पावत उपचुनाव : मतगणना शुरू ,एक तरफा जीत की ओर सीएम CM धामी , 10 चरण पूरे -देखिये आंकड़े
उत्तराखंड : चम्पावत उपचुनाव में वोटों की मतगणना शुरू हो गई है अभी तक आ रहे आंकड़ों के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी की जीत सुनिश्चित लग रही है पहले राउंड में 4093 गिनती हुई है जिसमें 3856 वोट भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी को मिले हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मात्र 165 वोट ही मिले हैं वही दूसरे राउंड की काउंटिंग जी पूरी होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी लगभग 7000 वोटों से आगे निकल चुके हैं।
अपडेट –
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सातवें राउंड के बाद जीत के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने सातवें राउंड तक 25 हजार मतों से बढ़त बनाए ली थी। मुख्यमंत्री श्री धामी को 25219 मत मिल गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोङी अत्यधिक पीछे चली गई हैं। उन्हें मात्र 1276 वोट मिले हैं। मनोज कुमार भट्ट को 232 और हिमांशु गहतोङी को 221मत मिले हैं।
अपडेट-
नवें चरण की मतगणना भी हुई पूरी सीएम धामी ने लगभग 34000 वोटों की बढ़त बना ली है
नौवें चरण तक कुल मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -1873
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 35839
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 307
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 282
नोटा को 220मत प्राप्त हुए
दसवें चरण तक कुल मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -2189
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 42573
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 324
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 313
नोटा को250मत प्राप्त हुए।
अपडेट
13वें चरण तक कुल मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल -3147
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57268
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399
और नोटा को372मत प्राप्त हुए
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]