चमोली : आखरी आदमी के मिलने तक जारी रहेंगे सभी सर्च ऑपरेशन : DGP अशोक कुमार

ख़बर शेयर करें

देहरादून/चमोली 16.FEBRUARY 2021 GKM NEWS चमोली ज़िले में आई आपदा पर DGP अशोक कुमार का कहना है कि चमोली ज़िले में जोशीमठ ,तपोवन आदि आपदा वाले इलाकों में आपदा ऑपरेशन चल रहे है वो निरंतर चलते रहेंगे.. उन्होंने आगे कहा कि चाहे वो सर्च ओपरेशन हो चाहे वो रेस्क्यू ओपरेशन हो या फिर रिलीफ ऑपरेशन हो सब निरंतर चलते रहेंगे. DGP अशोक कुमार ने आगे कहा कि जो मलबा वहा है जहाँ से कई शवों को बरामद किया गया है. मुझे उम्मीद है कि उस मलबे को तीन या चार दिन पूरा हो जायगा लेकिन जो हमारे ओपरेशन है वो लगातार जारी रहेंगे.. DGP अशोक कुमार ने कहा कि हुनम आखरी आदमी तक सर्च अभियान जारी रखेंगे इसके साथ ही सभी ऑपरेशन जारी रहेंगे.

अब तक मरने वालो की संख्या 58 हो चुकी है

मरने वालो की कुल तादाद अब 58 हो चुकी है.. इसके साथ ही 206 लापता लोगों में से अभी भी 146 लोग लापता बताये जा रहे हैं.. आपको बताते चले कि अब तक सुरंग से 11 शवों को निकाला जा चुका है.. ऐसी आशंका लगाई जा रही है कि इस निर्माणाधीन परियोजना के बैराज के पास ही काफी मलबा जमा हो चुका है. जिसमें शवों के दबे होने की आशंका है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page