सावधान : नैनीताल जिले में लगातार बारिश से बढ़ी मुश्किलें,सफर करना बेहद खतरनाक,यह रास्ते बंद, पुलिस ने शुरू की मुनादी, अगले कुछ घंटे भारी…

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बरसात जारी है इस वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। पहाड़ी और मैदानी काश्तकारों के लिए भी बुरी खबर है कि फसलें चौपट हो गई हैं मैदान में जहां धान तथा अन्य फसलें लगातार बरसात से संकट में हैं तो वहीं पहाड़ी इलाकों की फसलों पर भी इस बरसात ने बुरा प्रभाव डाला है। अगर आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है।


वर्तमान में लगातार बारिश होने के कारण जनपद नैनीताल क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग एवं उनसे जुड़े लिंक मार्गो की स्थिति निम्नवत है।

➡️ थाना भवाली क्षेत्र अंतर्गत भवाली-अल्मोड़ा मार्ग क्वारब चौकी के पास पत्थर आने के कारण बंद था जिसे जेसीबी के माध्यम से खुलवा दिया गया है लेकिन उक्त मार्ग में खैरना से 100 मीटर आगे बैंड के पास चट्टान से पत्थर, बोल्डर गिरने शुरू हो गए हैं। कृपया उक्त मार्ग पर वर्तमान में अति यात्रा करते समय यात्री विशेष सावधानी बरते।

➡️ थाना बेतालघाट क्षेत्रान्तर्गत निम्नलिखित मार्गों पर मलवा पत्थर व नाला आने के कारण मार्ग पूर्णता बंद है ।

  1. बेतालघाट-भुजान मार्ग में चडूयला के पास पत्थर आने से अवरुद्ध है।
  2. धनियाकोट-भुजान मार्ग पर खैराली नाला आने के कारण अवरुद्ध है।
  3. शहीद बलवंत भुजान बेतालघाट मार्ग पर काली पहाड़ी के पास मलवा ने पर बंद है
  4. बेतालघाट-ओखलढुंगा मार्ग पर बवास के पास पत्थर आने पर बंद है।

नोट – जनपद पुलिस-प्रशासन आपदा उपकरणों के साथ तैयारी हालत में है। कृपया आम-जनमानस किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नैनीताल 9411112979 पर सूचना दें।

उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बरसात जारी है जिस वजह से पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की वजह से बड़ी संख्या में रास्ते बंद हुए हैं नैनीताल जिले में भी बारिश का खासा असर देखने को मिला है पिछले 48 घंटे से हो रही बरसात की वजह से नैनीताल जिले में 6 राजमार्ग 2 मुख्य जिला मार्ग सहित 29 रास्ते बंद हैं जिस वजह से आवागमन प्रभावित हुआ है। मारू की बात किया जाए तो गर्जिया से बेतालघाट राजमार्ग संख्या 71 बंद है। इसके साथ ही काठगोदाम से सिमलिया बैंड तक राजमार्ग संख्या 103 बंद है। इसी तरह कुकरागाड़ से डालकन्या तक भवाली में राजमार्ग संख्या 104 बंद है। इसी प्रकार रामनगर बेतालघाट राजमार्ग संख्या 83 बंद है।

उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बरसात जारी है जिस वजह से पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की वजह से बड़ी संख्या में रास्ते बंद हुए हैं नैनीताल जिले में भी बारिश का खासा असर देखने को मिला है पिछले 48 घंटे से हो रही बरसात की वजह से नैनीताल जिले में 6 राजमार्ग 2 मुख्य जिला मार्ग सहित 29 रास्ते बंद हैं जिस वजह से आवागमन प्रभावित हुआ है। मारू की बात किया जाए तो गर्जिया से बेतालघाट राजमार्ग संख्या 71 बंद है। इसके साथ ही काठगोदाम से सिमलिया बैंड तक राजमार्ग संख्या 103 बंद है। इसी तरह कुकरागाड़ से डालकन्या तक भवाली में राजमार्ग संख्या 104 बंद है। इसी प्रकार रामनगर बेतालघाट राजमार्ग संख्या 83 बंद है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार को राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों और गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तीव्र बौछार की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है राज्य के कई जनपदों में लगातार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। फिलहाल अगले तीन-चार दिन अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 12 अक्टूबर तक मानसून एक्टिव रहने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

वहीं भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज सुबह 6:00 बजे जारी तीन घंटे के तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक टिहरी ,रुद्रप्रयाग, चमोली ,पौड़ी ,उधम सिंह नगर ,नैनीताल, चंपावत ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर जनपदों में गरज चमक के साथ अगले 3 घंटे तेज बारिश की संभावना है।

पिथौरागढ़ जिले के सीमांत धारचूला अंतर्गत व्यास घाटी के गांवों में मौसम की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है।गर्बाधार-लिपुलेख मार्ग में छियालेख से लेकर लिपुलेख तक जमकर बर्फबारी हो रही है। गुंजी, नपलच्यु, नाबी, रोंगकोंग, कुटी गांवों में भी बर्फबारी जारी है । आदि कैलाश मार्ग भी बर्फ से आच्छादित हो चुका है। इससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रालम में भी भारी हिमपात हो रहा है। मध्य हिमालयी छिपलाकेदार में बर्फबारी जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page