कप्तान का बदमाशों पर सीधा एक्शन_तमंचों वाले 6 रिकॉर्ड धारी गुंडे गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – रामनगर : जनपद में अपराधियों के खिलाफ बीते दिनों कप्तान मीणा ने साफ चेतावनी दी की बदमाशी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भय का माहौल बनाने वाले बदमाशों को यह वार्निंग हल्के में लेना भारी पड़ गई। जनपद की रामनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए 6 तमंचा धारी बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीना के निर्देश पर अवैध हथियारों का इस्तेमाल कर क्षेत्र में भय और आतंक फैलाने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर हथियारों का प्रदर्शन करने और ताकत का झूठा अहसास कराने वालों पर फोकस किया गया।

कप्तान के सीधे एक्शन के निर्देश के अनुपालन में पुलिस एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी की देख- रेख में 06/07 दिसंबर 2024 की रात को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी (एसएचओ) रामनगर अरुण कुमार सैनी की अगुवाई में चलाए गए अभियान में सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर प्रतिष्ठा बनाने की कोशिश करने वाले बदमाशों को निशाना बनाया गया।

इस सीधे एक्शन के दौरान पुलिस टीमों ने 2 अलग-अलग मामलों में 6 युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 6 अवैध देशी पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे इन हथियारों के प्रदर्शन से दूसरों को डरा धमकाकर अपनी धाक जमा रहे थे।

आरोपियों में से एक योगेश सागर उर्फ ​​मनकू पर पहले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है। पहले मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया। रामनगर थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत एफआईआर संख्या 354 और 355/24 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारियां:

अनुज सिंह (19 वर्ष) पुत्र रमेश सिंह, निवासी चोरपानी शिव नगर कॉलोनी, रामनगर


योगेश सागर (24 वर्ष) पुत्र छत्रपाल सागर, निवासी लूटाबाद, रामनगर


अंकुश (19 वर्ष) पुत्र भाग्यलाल, निवासी नई बस्ती पूछड़ी, रामनगर


राशिद (18 वर्ष) पुत्र बाबू खां, निवासी टाडा मल्लू, रामनगर


अवैध हथियारों की बरामदगी

4 देशी पिस्तौल
9 जिंदा कारतूस


पकड़े गये बदमाशों का क्रिमनल रिकॉर्ड

अनुज सिंह — एफआईआर नंबर 41/24: धारा 147/323/352/504/506 आईपीसी
एफआईआर नंबर 249/23: धारा 25 आर्म्स एक्ट
एफआईआर नंबर 108/24: धारा 147/148/324/504/506 आईपीसी


योगेश सागर — प्राथमिकी नं. 390/21: शराब निषेध अधिनियम की धारा 60
एफआईआर नं. 70/23: धारा 341/504/506/147/148/149 आईपीसी
एफआईआर नं. 116/24: धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट


अंकुश ग्वाल — एफआईआर नं. 201/22: धारा 147/148/323/324 आईपीसी
एफआईआर नं. 498/23: धारा 147/148/324/452/504/506 आईपीसी, और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page