नैनीताल में नए साल की रात ‘फील्ड में कप्तान’_ हुड़दंग नहीं चलेगा..

नैनीताल।
नव वर्ष के जश्न को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सरोवर नगरी नैनीताल सहित पूरे जनपद में उमड़ने वाली भारी पर्यटक भीड़ को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. खुद मैदान में उतर आए हैं और सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का बारीकी से मुआयना कर रहे हैं।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा सरहदी बैरियरों, प्रमुख चौराहों, संवेदनशील मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट और सख्त दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि किसी भी स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
बैरियर से बाजार तक कड़ी निगरानी
टांडा तिराहा, सुभाषनगर बैरियर लालकुआं, गोलापुल पुलिस चेक पोस्ट सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर एसएसपी स्वयं मौजूद रहकर यातायात संचालन और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
सड़क पर पूरा प्रशासन
नव वर्ष के मद्देनज़र सभी राजपत्रित अधिकारी और थानाध्यक्ष सड़कों पर तैनात कर दिए गए हैं। लगातार पेट्रोलिंग, सघन चेकिंग और निगरानी के जरिए हुड़दंग, नशे में वाहन चलाने और कानून उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।
साफ संदेश-हुड़दंग नहीं चलेगा
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराब पीकर उपद्रव, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है।
पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से यातायात योजना का पालन करने, पुलिस का सहयोग करने और नव वर्ष का जश्न शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है।
कप्तान खुद मैदान में हैं


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




न्यू ईयर 2026 – नैनीताल में सेलिब्रेशन_Video
नैनीताल में नए साल की रात ‘फील्ड में कप्तान’_ हुड़दंग नहीं चलेगा..
नैनीताल पहुंचे दिल्ली के उपराज्यपाल..
उत्तराखंड : आठ IAS सचिव, नौ IPS को प्रमोशन..
नैनीताल ठंडी सड़क पर खूबसूरत ग्लास हाउस में तोड़फोड़,ये फुटेज सामने आया..