उपचुनाव नतीजे: बंगाल में TMC, बिहार में RJD का परचम, चार राज्यों में BJP का नहीं खुला खाता..
BIG NEWS : उपचुनाव नतीजे –
पश्चिम बंगाल के आसनसोल की एक लोकसभा सीट और बंगाल के बालीगंज की चार विधानसभा सीटों, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़, बिहार के बोचाहन और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी ने बाजी मार ली है जिस पर पार्टी प्रमुख व सीएम ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए मतदाताओं का धन्यवाद किया है
वहीं, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ सीट पर मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा 15 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है वहीं बीजेपी उनके मुकाबले बहुत पीछे हैं जिसके बाद इस सीट पर कांग्रेस की जीत पक्की मानी जा रही है. रुझानों के सामने आने के बाद यशोदा वर्मा ने एक बयान में कहा, “हम जीत गए हैं. जनता ने सरकार के काम पर मुहर लगा दी है.” उन्होंने आगे कहा कि जीत की घोषणा के बाद सबसे पहले मैं कार्यकर्ताओं से बात करूंगी. यशोदा ने ये भी कहा कि उन्हें महिला वोटर्स का सबसे ज्यादा सहयोग मिला है.
मैंने भाजपा के लिए दो गोल किए थे अब टीएमसी के लिए 10 गोल करूंगा: बाबुल
बंगाल के बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं। मुझे यह साबित करने की ज़रुरत नहीं। पहले मैंने भाजपा के लिए 2 गोल किए, अब मैं TMC के लिए 10 गोल करूंगा। 20,000 ज़्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और TMC संगठन को समर्पित करता हूं।
पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो ने करीब 20 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने भाजपा की उम्मीदवार केया घोष को हराया। वहीं आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा ने एक लाख से अधिक मतों से भाजपा की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को हरा दिया है।
बोचहां सीट पर राजद ने मारी बाजी
बिहार के बोचहां सीट की बात करें तो यहां राजद बाजी मारते दिख रही है. 19वें राउंड के बाद राजद के प्रत्याशी अमर पासवान 27,129 वोटों से आगे चल रहे हैं तो वहीं बीजेपी की बेबी कुमारी 35 हजार वोटों के आस-पास चल रही हैं. इसके बाद वीआईपी की डॉ. गीता कुमारी 20 हजार वोटों पर तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं. बोचाहन सीट पर राजद की जीत पक्की होते दिख रही है.
जयश्री जाधव ने कोल्हापुर उत्तर विधानसभा उप चुनाव पर मारी बाजी
महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर विधानसभा उप चुनाव पर नतीजे सामने आ गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव ने यहां बड़ी जीत हासिल की है. जयश्री जाधव ने काउटिंग के पहले राउंड से लेकर 26 राउंड तक लगातार बढ़त बनाये रखी. जानकारी के मुताबिक जयश्री ने अच्छे खासे अंतर से बीजेपी को मात दी है. वहीं नतीजों के सामने आने के बाद जयश्री के घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजियां कर जश्न मनाया है.
आपको बताते चलें चार राज्यों में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहीं भी नहीं खुला है खाता ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]