उत्तराखंड विधानसभा के सोमवार से गैरसैंण में शुरू होने वाले बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्षी कांग्रेस अवर अभियंता भर्ती परीक्षा को कथित गड़बड़ियों के चलते निरस्त करने, बेरोजगारों पर लाठीचार्ज और जोशीमठ भूधंसाव और अन्य मुददों पर पुष्कर सिंह धामी सरकार को घेरने की तैयारी में है.
कड़ी सुरक्षा के बीच चमोली में प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में हो रहे साल के पहले सत्र के दौरान कांग्रेस ने परीक्षा भर्ती घोटाला, जोशीमठ भूधंसाव, बेरोजगारों के आंदोलन के दौरान उन पर लाठीचार्ज, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, मंहगाई, बेरोजगारी और अन्य मुददों पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की रणनीति बना चुकी है.
इस बारे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सत्र के दौरान जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने की पार्टी ने तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि जहां पार्टी विधायक सदन के अंदर सरकार से जवाब मांगेंगे, वहीं सड़क पर भी पार्टी नेता जनता के मुददों को उठाएंगे. उधर, सरकार ने भी सदन में उठने वाले संभावित मुददों को लेकर अपने जवाब तैयार कर लिए हैं. इसके अलावा, वह सदन में नकल विरोधी कानून जैसी अपनी उपलब्धियां गिनाकर विपक्षी वार को कुंद करने की तैयारी में है.
राज्यपाल पहुंचे गैरसैंण
इस बीच, विधानसभा के बजट सत्र में अपना अभिभाषण देने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह भी गैरसैंण पहुंच गए हैं जहां विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की.
भराड़ी सैन में विधानसभा सत्र से पहले तमाम तैयारियां तेज है तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा है वही भराड़ी सैन पहुंचे राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा भवन के अंदर विधानसभा मंडप में जाकर व्यवस्थाओ का ज्याजा लिया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने तमाम व्यवस्थाओ के बारे में बताया आपको बता दे कल 11 बजें विधानसभा भवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह का अभिभाषण होगा जिसमे प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का खाका बताया जाएगा ।
गैरसैंण में सत्र के दौरान सुरक्षा को अंतिम रूप देने के लिए गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक और चमोली के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्था का निरीक्षण किया. विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए सभी दलों के विधायक भी गैरसैंण पहुंच रहे हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]