उत्तराखंड : अल्मोड़ा जिले के भैंसिया छाना ब्लॉक के जमराडी बखरिया के पास बरात में आ रही अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त सूत्रों के अनुसार 4 लोगों की मौके पर मौत दो लोगों की घायल की सूचना है । राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शेराघाट रोड लिगुडता मोड के पास एक बारात की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में वाहन में 7 लोग सवार थे, जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई. 3 लोगों को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने 4 शवों को खाई से बरामद कर उसे मुख्य मार्ग तक लाई. एसडीआरएफ की टीम ने सभी 4 शवों को राजस्व पुलिस को सुपुर्द कर दिया. गौरतलब है कि जयन्त सिंह के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए सभी लोग बेरीनाग गए थे. शादी के बाद सभी बाराती वापस आ रहे थे. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई. इस घटना में 4 बाराती की मौत हो गई.
अल्मोड़ा सेराघाट मार्ग पर हुए एक दर्दनाक हादसे में बारात की आल्टो कार गहरी नदी में जा गिरी। इस हादसे में 04 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। घायलों में से दो बच्चों का उपचार धौलछीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जनपद अंतर्गत भैंसियाछाना ब्लॉक में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह कार संख्या यूके 18एच 6578 बारातियों को लेकर लौट रही थी। अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग में जमराडी बखरिया के बीच नौगांव के अचानक कार असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया गया है कि यह बारात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गयी थी और आज सुबह वापस लौट रही थी। इसी दौरान नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी।
आज जनपद अंतर्गत भैंसियाछाना ब्लॉक में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह कार संख्या यूके 18एच 6578 बारातियों को लेकर लौट रही थी। अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग में जमराडी बखरिया के बीच नौगांव के अचानक कार असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया गया है कि यह बारात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गयी थी और आज सुबह वापस लौट रही थी। इसी दौरान नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी।
घटना के बाद निकटवर्ती इलाकों से ग्रामीणों ने घायलों का रेस्क्यू किया। जिसके बाद प्राइवेट वाहन से सीएचसी ले गये। फिलहाल 4 लोगों की मौत की जानकारी है। जिसमें 2 महिलाए व 2 पुरुष हैं। इधर तहसीलदार व पटवारी सहित राजस्व टीम मौके पर पहुंच गयी है। घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
मृतकों का विवरण:
- जयन्त सिंह पुत्र श्री बच्ची सिंह, उम्र- 65 वर्ष निवासी काफलीगेर
- अनिता पत्नी श्री मंगल सिंह, उम्र- 32 वर्ष निवासी काफलीगेर
- सीमा पत्नी श्री जगदीश सिंह, उम्र- 36 वर्ष निवासी डोरियाल गांव
- समर पुत्र श्री मंगल सिंह, उम्र-10 वर्ष निवासी काफलीगेर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]