BREAKING (उत्तराखंड) : भारत सरकार के लैंड रिकार्ड मॉडनाइजेशन प्रोग्राम के तहत शासन ने कमेटियों का किया गठन.. ये आदेश हुए जारी

ख़बर शेयर करें

UTTRAKHAND : राजस्व विभाग के अन्तर्गत कार्यालय ज्ञाप संख्या 1551, दिनांक 07.11.2015 को अतिक्रमित करते हुए डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकार्ड मॉडनाईजेशन प्रोग्राम (DILRMP) के अन्तर्गत शासनादेश एवं भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के आधार पर प्रदेश स्तर पर योजना के सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी अनुश्रवण हेतु शासी निकाय, कार्यकारी समिति एवं पी०एम०यू० को पुनर्गठित तथा जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति का गठन निम्नानुसार किये जाने की मा० राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान

मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन- अध्यक्ष

  1. सचिव राजस्व, उत्तराखण्ड शासन- उपाध्यक्ष
  2. आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, उत्तराखण्ड सदस्य सचिव 4. सचिव, वित्तु उत्तराखण्ड शासन अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी (अपर सचिव से
    अन्यून)- सदस्य
  3. सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, उत्तराखण्ड शासन अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी (अपर सचिव से अन्यून) सदस्य
  4. आयुक्त गढ़वाल / कुमाऊ मण्डल सदस्य 7. निदेशक यू-सैक-सदस्य
  5. राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी सदस्य
  6. परियोजना से सम्बन्धित जिलाधिकारी विशेष आमंत्रित सदस्य

(५) कार्यकारी समिति

  1. सचिव राजस्व अध्यक्ष
  2. आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, उत्तराखण्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी / उपाध्यक्ष 3. उप राजस्य आयुक्त (नू०व्यp), राजस्व परिषद / परियोजना निदेशक-सदस्य सचिव / संयोजक
    4 महानिरीक्षक निबन्धन-सदस्य
  3. वित्त नियंत्रक / मुख्य वित्त अधिकारी राजस्व परिषद सदस्य
  4. वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एन०आई०सी० सदस्य
  5. वैज्ञानिक श्रेणी-सौ व प्रभारी लैण्ड यूज (यू०सैक) सदस्य B. योजना हेतु चयनित जनपदों के जिलाधिकारी / परियोजना

अधिकारी विशेष आमंत्रित सदस्य
(स) पी०एम०यू० (Project Management Unit) का गठन

  1. आयुक्त एवं सचिद, राजस्व परिषद, उत्तराखण्ड मुख्य कार्यकारी 2 उप राजस्व आयुक्त (भू०व्य०), राजस्व परिषद परियोजना निदेशक
    के जनपद स्तरीय नोडल
    अधिकारी
  2. GIS एवं Remote Sensing से सम्बन्धित दो विशेषज्ञ आउटसोर्स 02 कम्प्यूटर प्रोग्रामर आउटसोर्स के माध्यम से 5. 01 प्रोग्रामर कम लेखाकार Tally विशेषज्ञता के
    4
    साथ आउटसोर्स
  3. 01 डाटा इन्ट्री ऑपरेटर आउटसोर्स के माध्यम से 7. 02 मल्टी टास्क वर्कर आउटसोर्स के माध्यम से

(द) जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति

  1. जिलाधिकारी अध्यक्ष
  2. अपर जिलाधिकारी नोडल अधिकारी
  3. प्रभारी अधिकारी भूलेख सदस्य सचिव / 4. उप जिलाधिकारी सदस्य
  4. सहायक भूलेख अधिकारी सदस्य
  5. तहसीलदार सदस्य
    माध्यम से
    संयोजक
    उक्त समिति नियमानुसार पी०आई०यू० हेतु आवश्यक विशेषज्ञों एवं स्टाफ की नियुक्ति एवं कार्यालयों को सुसज्जित कर सुदृढ़ कार्य संस्कृति विकसित करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page