BREAKING : (उत्तराखंड) JE/AE भर्ती परीक्षा मामले में हुई चौथी गिरफ्तारी,आरोपी जीनियस का संचालक..
*S.I.T. हरिद्वार ने किया नकल माफिया और संदिग्ध कोचिंग सेंटर के गठजोड़ का भी खुलासा, प्रश्न लीक कराकर वसूलते थे मोटी रकम *
किसी कारणवश चयन न होने पर पूरी परीक्षा निरस्त कराने का खेल भी आया सामने, कोचिंग इंस्टीट्यूट मालिक के संपर्क में थे कुछ छात्र संगठनों के लोग
- यूपी बॉर्डर पर भी नकल सेंटर को खोज निकाला S.I.T. हरिद्वार ने*
- इंस्टीट्यूट के संपर्क में आए छात्र संगठनों द्वारा परीक्षा लीक प्रकरण में पुनः परीक्षा के लिए गोपनीय सहयोग की बात भी आयी प्रकाश में*
परीक्षाएं निरस्त होने पर छात्र कथित कोचिंग सेंटरों में साल भर लेते रहते हैं कोचिंग के लिए एडमिशन
*हरिद्वार देहात क्षेत्र तथा देहरादून के कुछ संदिग्ध कोचिंग सेन्टर हैं SIT के रडार पर, परीक्षा निरस्त कराने के लिए फंडिंग के लिए कुछ छात्रों के बयानों में भी SIT को मिली ऐसे गठजोड़ की जानकारी *
पूर्व में तीन अभियुक्तों के कब्जे से कुल 07 लाख रुपए की अवैध अर्जित नगदी और विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चैक बरामद किए जा चुके है
- प्रश्न लीक के साक्ष्य मिलने पर दिनांक 03.02.2023 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेश पर थाना कनखल में
दर्ज किया गया था मुकदमा*
J.E./A.E. प्रश्न लीक प्रकरण में S.I.T. हर एंगल से कर रही है जांच, हर आरोपी का जेल जाना तय एसएसपी अजय सिंह
S.I.T. टीम ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त परीक्षा प्रश्न लीक आउट करने में विवेचना के दौरान प्रकाश में आए मुख्य अभियुक्त कोचिंग सेंटर संचालक विवेक ऊर्फ विक्की को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
प्रारंभिक पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह वर्तमान में रुड़की में जीनियस नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करता है जिसमें जेई के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करता है अधिक पैसे कमाने के लालच में इसके पेपर लीक करने वाले गिरोह में शामिल होकर कुछ अभ्यर्थी से पेपर देने के एवज में 19 लाख रुपए तय किए जिनसे एडवांस के तौर पर कुछ धनराशि एवम ब्लैंक चेक लिए गए । अवैध धनराशी में से कोचिंग सेन्टरों में LED आदि जिनका मुल्य करीब 8.5 लाख है।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अगर मेरी कोचिंग सेंटर से ज्यादा लड़के सेलेक्ट होंगे तो मेरे कोचिंग का नाम होगा। तभी ज्यादा लड़के मेरे कोचिंग सेंटर पर आएंगे। अगर मेरे सेंटर से लड़के सेलेक्ट नहीं होते हैं तो हम परीक्षा रद्द कराने के लिए पैसा देकर धरना प्रदर्शन भी करा देते है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार हाल संचालक (जीनियस )zenious कोचिंग इंस्टीट्यूट
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]