BREAKING – उत्तराखंड : IAS और PCS अधिकारियों के तबादले..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर है कि शासन ने आईएएस और कई पीसीएस तथा कई सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं इस संबंध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किया है।

संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में 3 आईएएस, 2 सचिवालय संघ के अधिकारी, और 2 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं।

  • आईएएस रविनाथ रमन बने सचिव राज्यपाल।
  • आईएएस डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा से हटाई गई सचिव राज्यपाल की जिमेदारी।
  • आईएएस कमेंद्र सिंह को सचिव पेयजल की मिली जिमेदारी।

देखिए पूरी सूची

तीन आईएएस समेत सात अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। सचिव विद्यालयी एवं तकनीकी शिक्षा रविनाथ रमन को सचिव राज्यपाल बनाया गया है।

कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईएएस डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा से सचिव राज्यपाल का प्रभार वापस लिया गया है। उनके पास आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बाह्य सहायतित परियोजना निदेशक का पदभार यथावत रहेगा।

अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह से कार्मिक एवं सतर्कता, समाज कल्याण व आयुक्त निशक्तजन हटा कर उन्हें अपर सचिव पेयजल बनाया गया है। पीसीएस अवधेश कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार पद से हटाकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार नूपुर वर्मा को नगर मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित विभाग / पदभार में से स्तम्भ-4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए स्तम्भ-5 में उल्लिखित पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है –

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page