BREAKING : धामी कैबिनेट में इन फैसलों पर लगी मुहर

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) संपन्न हो गई है। इस कैबिनेट बैठक में 16 प्रस्ताव आएं, जिन पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।

कैबिनेट के अहम फैसले

शिक्षा विभाग कैबिनेट का बड़ा फैसला Crp और brp क़ो लेकर शिक्षा विभाग ने लिया फैसला 935 रखें जाएंगे

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर अब परीक्षा में कंपार्टमेंट की व्यवस्था भी कर दी गई है अन्य राज्य में व्यवस्था थी लेकिन उत्तराखंड में आज से व्यवस्था शुरू की गई है दो सब्जेक्ट मैं कंपार्टमेंट के लिए अप्लाई कर सकेगा बच्चा यानी अब हम सुधार से अभी तक फेल हो जाने वाले बच्चों को राहत मिलेगी

2016 में अशासकीय विद्यालयों में चुनावों को लेकर फैसला प्रबंधकीय कमेटी का चुनाव 3 साल में ही होगा

अग्निशमन से संबंधित मानक तय किए गए सात श्रेणियों में अग्निशमन के केंद्र को लेकर मानक तय किए हाजी मानक तय कर दिए गए हैं

भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय की सेवा नियमावली लाई गई

उत्तराखंड में ईकोटूरिज्म की पॉलिसी लाई गई कैबिनेट ने लिया फैसला जितने भी नए ईकोटूरिज्म क्षेत्र बनेंगे उससे होने वाली कुल आएगा केवल 10% ही ट्रेजरी में जमा होगा बाकी और क्षेत्र के विकास के लिए काम आएगा 5 करोड़ से ज्यादा का पैसा ट्रेजरी में आएगा

उत्तराखंड में चाइल्ड केयर लीव एकल अभिभावक महिला या पुरुष दोनों को 2 साल के चाइल्ड केयर लीव दी जा सकेगी बच्चे की उम्र 18 साल तक हो अगर विकलांग हो तो उसमें उम्र की बाध्यता नहीं होगी

वित्त विभाग की वाणिज्य कर अधिकारी की सेवा नियमावली में संशोधन हुआ अब राज्य कर, आयुक्त राज्य का नाम रखा गया है

प्रदेश के निराश्रित गोवंश को लेकर बड़ा फैसला अब ₹80 प्रतिदिन गोवंश को पालने के लिए कांजी हाउस को दिए जा सकेंगे पहले केवल ₹30 प्रतिदिन 1 गोवंश को खिलाने पिलाने के लिए दिए जाते थे प्राइवेट लोग जो इसमें मदद कर हमको भी सरकार मदद करेगी

प्राग फॉर्म में जमरानी बांध के प्रभावितों को जमीन दी जाएगी 300 एकड़ जमीन है

नजूल नीति को लेकर बड़ा फैसला नजूल निती को 1 साल के लिए आगे बढ़ाया गया प्रधानमंत्री आवास योजना के लोगों को भी राहत दी गई

उत्तराखंड के होशियार बच्चों को मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत मदद की जाएगी 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी हर परीक्षा में 80% से ज्यादा अंक लाने हैं

शिक्षा विभाग – बीआरसी और CRC के पदों को मिली मंजूरी, आउटसोर्स के माध्यम से भरे जायेंगे पद।
इको टूरिज्म की नई पॉलिसी को मिली मंजूरी, राज्य में ईको इको टूरिज्म की है अपार संभावनाएं है,
ईको टूरिज्म से होने वाली कुल आय का 10 प्रतिशत ट्रेजरी में जमा होगा, अन्य सभी विकास कार्यों में खर्च होगा।
चाइल्ड केयर लीव में हुआ बड़ा संशोधन, महिलाओं के साथ पुरुषो को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेगा बैक पेपर में देने का मौका। दो विषय में फेल होने पर छात्रों को मिलेगा मौका।
पैराग्लाइडिंग के तहत हादसा होने के लिए बनाई गई नियमावली हादसा ना हो इसके लिए नियमावली में ट्रेंड लोगों को ही लाइसेंस दिए जाने के बनाए गए नियम।
स्कूलों में प्रबंधन समिति के चुनाव 3 सालों में ही होंगे पहली प्रबंधन समिति का चुनाव 5 साल किए जाने पर मांगे भी थे सुझाव।
उत्तराखंड में अग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लिया गया बड़ा निर्णय फायर ब्रिगेड को 7 श्रेणियों में बांटा गया। मैदान के साथ साथ पहाड़ के शहरो में भी होगी फायर ब्रिगेड की टीम तैनात।

नगर पंचायत कलाढूंगी के विस्तार का निर्णय लिया गया है।
जमरानी बांध को लेकर विस्थापन प्रक्रिया में 300 एकड़ जमीन जनता को आवंटित किया जाएगा। जिनका विस्थापन होना है उनको विस्थापन नीति के तहत आवंटित किया जाएगा।
सीएम मेधावी प्रोत्साहन छात्रवृति योजना को भी मजूरी मिल गई है। 11 वीं 12 वीं के बच्चे 1200 रुपए छात्रवृति मिलेगी। 80 प्रतिशत के ऊपर अंक लाने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति मिलेगी। ब्लॉक स्तर पर छात्रों का चयन किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *