BREAKING : नैनीताल के प्रतिष्ठित होटल में लगी भीषण आग..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल के एक प्रतिष्ठित होटल में भीषण आग लग गई। फायर सर्विस(दमकल विभाग)की तीन गाड़ियों ने होटल में पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।


नैनीताल में मल्लीताल ए.टी.आई.के सामने शुक्रवार देर शाम एक होटल में अचानक आग लग गई। होटल कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की तरफ से आग बुझाने के लिए पहले छोटी गाड़ी भेजी गई, जिसके बाद दूसरी छोटी गाड़ी को भी भेजा गया और फिर आग के विकराल रूप को देखते हुए बड़ी गाड़ी को भेजा गया। बेकाबू आग के कारण बाहर से भी फायर सर्विस की गाड़ी मंगाई गई। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों और होटल स्टाफ के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आग इतनी भीषण थी कि उससे होटल की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जल गई।

आग से होटल स्वामी का निजी घर और होटल के कुछ कमरे बुरी तरह से जल गए। बताया जा रहा है कि आग से होटल स्वामी को लाखों रुपयों का नुक्सान हो गया है। आग की सूचना के बाद, घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बता दें कि इस क्षेत्र में कई जजों, विशिष्ठ लोगों के घरों के साथ कुछ होटल भी हैं जिन्हें खतरा हो सकता था।

घंटों मशक्कत के बाद चार दमकल वाहनों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया गया।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page