BREAKING : विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दिया इस्तीफ़ा, सीएम धामी चंपावत से लड़ेंगे उपचुनाव..

ख़बर शेयर करें

सीएम धामी के लिए चंपावत के विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. चंपावत से भाजपा के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बीजेपी संगठन को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है.

चम्पावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतौड़ी ने प्रदेश भाजपा संगठन को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अब इस बारे में विमर्श कर केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से ही उपचुनाव लड़ेंगे।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम धामी के लिए कैलाश गहतोड़ी विधायक चंपावत में प्रदेश संगठन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है जल्द ही पार्टी पदाधिकारी इस्तीफा को सार्वजनिक कर देंगे। जानकारी मिली है कि जल्दी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करके गए कैलाश गहतोड़ी विधानसभा अध्यक्ष को सौंप देंगे अपना त्यागपत्र , पार्टी से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार 24 तारीख को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष प्रदेश के सभी सांसदों और राज्यसभा सदस्य और विधान सभा सदस्य के साथ अहम बैठक करेंगे जिसमें आगे की चुनाव रणनीति तैयार की जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि चम्पावत की जिला इकाई की ओर से भी मुख्यमंत्री को चम्पावत से उपचुनाव लड़ाने का प्रस्ताव प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया है। अब विधायक गहतौड़ी ने भी अपना त्यागपत्र प्रदेश संगठन को भेजा है। यद्यपि, सीट तभी रिक्त होगी, जब गहतौड़ी विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपेंगे। उधर, काफी प्रयासों के बाद भी विधायक गहतौड़ी से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया।

विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया, लेकिन मुख्यमंत्री स्वयं खटीमा से चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद भाजपा नेतृत्व ने धामी पर विश्वास जताते हुए उन्हें लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाया। अब धामी को छह माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page