ब्रेकिंग न्यूज़ हल्द्वानी- सर्राफा व्यापारी कुमाऊँ ज्वेलर्स स्वामी के बेटे ज्वेलर्स राजीव वर्मा पर फायरिंग
कार से उतरकर घर जाते वक्त बाइक सवार दो लोगों ने की फायरिंग
बाल बाल बचे सर्राफ़ा व्यापारी राजीव वर्मा, कार में लगी गोली।
हीरानगर क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी के घर के पास हुई घटना
एसपी सिटी, सीओ सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच पड़ताल
कुछ समय पहले से सराफा व्यवसाई को दी जा रही थी धमकी।
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में सर्राफा व्यापारी पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें सर्राफा व्यापारी किसी तरह बच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी अपने अधिनीस्थो के साथ मौके पर पहुँच गए औऱ जांच शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 2 नवंबर बुधवार को शहर के प्रतिष्ठित कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक रामसरन वर्मा के पुत्र राजीव अपने नैनीताल रोड स्थित प्रतिष्ठान से अपने आवास हीरा नगर हल्द्वानी आ रहे थे। तभी राजीव अपने वाहन से अपने घर के अंदर जाने लगा, तो दो अज्ञात बाइक सवारों ने राजीव पर फायर झोंक दिया, जो कि कार पर लग गया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र धोनी, कोतवाल हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी, थाना अध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
घटना से अपसपास क्षेत्र में हड़कम्प मच गया सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुँचे और मामले की जांच शुरू कर दी है ।
उधम सिंह नगर के रुद्रपुर शहर में तीन 3 से अधिक व्यापारियों से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा रंगदारी मांगने के हल्द्वानी में हमला सराफा कारोबारी पर हुआ है।
बुधवार देर रात
शहर के प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी कुमाऊं ज्वेलर्स के स्वामी रामशरण वर्मा के बेटे राजीव वर्मा पर फिरौती मांगने के बाद कल देर रात्रि उसके निवास के पास बाइक सवार दो लोगों ने गोली चला दी लेकिन सराफा व्यवसाई बाल-बाल बच गया। राजीव वर्मा तिकोनिया स्थित अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचे हे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी।राजीव वर्मा किसी तरह से घर के अंदर भाग कर अपनी जान बचाते हुए पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है हमले में व्यापारी बाल-बाल बच गया। उस वक्त तो बदमाश भाग गए, बाद में फिर टोह लेने आए तो पुलिस ने पीछा किया मगर बदमाश पकड़ में नहीं आए। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी जांच की जा रही है बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि राजीव वर्मा के मोबाइल पर कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप नंबर से कॉल आया था कॉलर ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी।
वहीं बुधवार शाम को भी उनके नंबर पर एक अज्ञात फोन आया जिसमें फिरौती की धमकी दी थी। पूर्व में भी इस सराफा कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आ चुका है।
पुलिस के सामने ही राजीव के मोबाइल पर पहले वहाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी। थोड़ी ही देर बाद दोबारा कॉल आई। इस बार कॉल करने वाला दूसरा व्यक्ति था। उसने हमलावर युवक का नाम लेते हुए कहा कहा कि तू उसके पिता को परेशान करता है। बता मामले को कैसे निपटाना है।
इधर, पुलिस अफसर फोर्स को सुरक्षा को लेकर ब्रीफ़ कर ही रहे थे कि एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां से गुजरे। राजीव ने उन्हें पहचान लिया और शोर मचाया। राजीव के अनुसार इनमें से दो युवक वही थे जो पहले हमला करने आए थे। इस पर पुलिस ने बाइक का पीछा करना शुरू किया, लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
पीछा करने के दौरान आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी को कब्जे में लेकर इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। व्यापारी के घर पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
-हरबंस सिंह, एसपी सिटी, हल्द्वानी।
छोटे भाई को भी फोन करके मांग चुका है करोड़ों की रंगदारी
सराफा कारोबारी राजीव वर्मा से बदमाश पहले भी रंगदारी की मांग कर चुके थे। दो दिन पहले राजीव ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। यही नहीं राजीव के भाई को भी काशीपुर स्थित दुकान में जाकर धमकाने और रंगदारी मांगने की बात सामने आई है।
इसी सप्ताह काशीपुर में दो व्यापारियों से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से 50-50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग के मामले सामने आए थे। अब हल्द्वानी के बड़े सर्राफा कारोबारी पर कुमाऊं ज्वैलर्स के स्वामी रामशरण वर्मा के बेटे पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है। उन्हीं के घर के सामने बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
राजीव के छोटे भाई संजीव वर्मा का कहना है कि आरोपी मनोज अधिकारी ने कुछ दिन पहले उन्हें भी फोन करके कई बार धमकी दी और कभी एक करोड़ तो कभी पचास लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। राजीव ने दो दिन पहले ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि उनके एक भाई और हैं जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। कुछ दिन पहले उनकी दुकान के अंदर आरोपी अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और असलहे मेज पर रखकर धमकी दी थी।
फायर खुलते ही भाई को किया फोन
संजीव वर्मा ने बताया कि वारदात के समय वह घर में ही थे। दुकान से लौटे राजीव गाड़ी की डिग्गी में रखे सामान को निकालने के लिए बाहर निकल ही रहे थे कि गाड़ी के पीछे रुकी एक बाइक पर पीछे बैठे आदमी ने फायर कर दिया। राजीव वापस कार के भीतर चले गए और भाई को फोन किया। गाड़ी में राजीव के साथ उनका दोस्त प्रशांत मौजूद था।
घर पर फोर्स का अंदाजा होता तो शायद दोबारा न पहुंचते बाइक सवार
फायरिंग के बाद राजीव ने सीओ हल्द्वानी को फोन करके सूचना दी। एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, एसओ कोतवाली हरेंद्र चौधरी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक व हल्द्वानी के चारों थानों की पुलिस राजीव के घर पहुंच गई। पुलिस अधिकारी घर में बैठकर राजीव से बातचीत कर ही रहे थे कि उसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग दोबारा राजीव के घर के पास पहुंचे। बाहर मौजूद सर्राफा व्यापारी और पुलिसकर्मी ने आरोपी को पहचान कर शोर मचा दिया। इस पर पुलिस बाइक सवारों के पीछे लग गई लेकिन उनको पकड़ नहीं सकी।
गाड़ी छोड़ बाइक पर बैठकर छानी गलियां
दूसरी बार में घर के करीब पहुंचे आरोपी जब फरार हुए तो कार के लिए रास्ता न होने पर पुलिस अधिकारियों ने पास ही मौजूद फूड डिलवरी कंपनी के कर्मचारियों की बाइक पर बैठकर आरोपियों का पीछा किया। उसके बाद भी आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ सकी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]